लखनऊ। महान समाज सुधारक, विचारक और स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की 167वीं जन्म जयंती तथा महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 117वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामायण पार्क, सेक्टर 25, इंदिरा नगर, लखनऊ में “श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, सेक्टर 25 के निवासीगणों केपी शर्मा, एनएल खरे, श्याम बिहारी, संजय पांडे व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी तथा चंद्रशेखर आजाद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, “लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में गौरवपूर्ण नाम है। उनके साहस, दृढ़ता, और अद्भुत विचारधारा ने भारतीयों को स्वतंत्रता के लिए जागृत किया।
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी ने सिर्फ स्वतंत्रता के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि शिक्षा, समाजसेवा, और समाज में सुधार के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया। उनके जीवनदर्शन से हम यह सीख सकते हैं कि शिक्षा और ज्ञान का महत्व जीवन में कितना है।
आज हमें उनके साहस और समर्पण से प्रेरित होना चाहिए और दृढ़ विश्वास के साथ हमें अपने राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति समर्पित होना चाहिए।
स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने भारतीयों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। चंद्रशेखर आजाद ने युवाओं को राष्ट्रीय उत्थान के मार्ग पर प्रेरित किया और उनमें सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें : 5वीं पुण्यतिथि पर नीरज जी के लिखे गीतों को सुनकर लोग हुए भावुक
आज इन महान स्वतंत्रता सेनानियों की जन्म जयंती के अवसर पर हम वर्तमान सरकार से यह अपील करते हैं कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले इन वीर सपूतों की जयंती पर हर विद्यालय एवं कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां हमारे गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जान सके।