ओलंपिक डे रन में बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट भी शामिल

0
61

लखनऊ : हाल के दिनों भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया जीतने का हौसला दिखाया है। इस वजह से अब भारतीय खिलाड़ियों की धमक विश्व स्तर पर देखने को मिल रही है। ऐसे में ओलंपिक दिवस-2023 के मौके पर भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह इस अवसर पर हुई ओलंपिक डे रन को लेकर खिलाड़ी शहीद स्मारक पर जमा होने लगे और साथ में खेलप्रेमियों, छात्रों, प्रशिक्षकों एवं उनके अभिभावकों सहित तमाम खेलों के संगठनों ने भाग लिया।

खिलाड़ियों में खेल भावना की अलख जगाने और ओलंपिक खेलों के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ और लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ओलंपिक डे रन को सुबह 6:30 बजे शहीद स्मारक से मुख्य अतिथि लखनऊ ओलंपिक संघ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा व लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रन में सेंट्रल अकादमी के स्टूडेंट्स के साथ में सेंट्रल अकादमी की स्पोर्ट्स टीचर और लखनऊ ओलंपिक संघ संघ की सदस्य फरहा भी खौस तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट भी रन में शामिल हुए। ओलंपिक डे रन का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर स्वागत समारोह और उदीयमान खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ हुआ।

‘विजय पथ’ योजना के तहत खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

इस दौरान विजय पथ योजना के तहत 50 उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं रन में खेल भावना के साथ दौड़े समस्त प्रतिभागियों को लखनऊ ओलंपिक संघ की ओर से प्रमाणपत्र और ओलंपिक डे कैप प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर महासचिव डा. सैयद रफत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि लखनऊ का कोई खिलाड़ी ओलंपिक में एकल खेलों में भारत के लिए कम से कम एक स्वर्ण पदक जीते। इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे है।

इसके साथ ही कोशिश होगी कि लखनऊ के खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा दी जाये ताकि वो बड़ी प्रतियोगिताओं में देश का नाम रौशन करें। उन्होंने आगे बताया कि संघ द्वारा लगातार नई प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं मुख्य अतिथि मुरलीधर आहूजा ने भी भरोसा दिलाया है कि लखनऊ ओलंपिक संघ की पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि विजयपथ योजना के साथ-साथ अन्य योजना को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी। वह लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश का नाम या देश का नाम रोशन करने के लिए जो भी सहायता होगी उसे करने के लिए तैयार है।

लखनऊ  के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने इस मौके पर खिलाड़ियों की मदद के  लिए चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। लखनऊ ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू (पार्षद) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए लखनऊ ओलंपिक संघ की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि संघ लगातार नई प्रतिभा को आगे लाने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ ओलंपिक संघ का यह संगम सचमुच में अद्भुत है और जितनी बड़ी संख्या में खिलाड़ी सम्मिलित हुए हैं वह खिलाड़ियों के उत्साह का प्रतीक है। इस मौके पर लखनऊ  ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे। इनमें संजय मिश्रा, नरेंद्र सिंह चौहान, आनंद किशोर पाण्डेय, मालविका बाजपेयी, विनीत बिसारिया, एडवोकेट अब्दुल मुकीद खान, अनवर कादिर, संजय सचदेवा, धमेंद्र चौरसिया, राजीव टंडन व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here