गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी देखने के लिए काफी संख्या में पहुंचे लोग

0
213

लखनऊ। कोरोना काल के चलते दो साल बाद आयोजित हो रही दो दिवसीय गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी संख्या में आम जन शनिवार को एनबीआरआई पहुचे।

सीएसआईआर -राष्ट्री य वनस्पसति अनुसंधान संस्थाीन, लखनऊ के वनस्पति उद्यान स्थित सेन्ट्र ल लॉन मंश इस प्रदर्शनी का उदघाटन डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, निदेशक, सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ ने शनिवार को किया।

सीएसआईआर- एनबीआरआई में गुलदाउदी एव कोलियस पुष्प प्रदर्शनी शुरू

प्रदर्शनी के संयोजक एवं संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में कुल 72 प्रदर्शकों ने 569 प्रविष्टिमयों को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी के आयोजन का प्रमुख उदेश्य पुष्प्कृषि उद्योग एवं इसके विभिन्न पहलुओं के प्रति जनसाधारण में जागरूकता उत्पिन्न। करना है।

यह एक सुनहरा अवसर है जहाँ लोगों ने फू्लों के विविध रंगों, प्रकारों, आकारोंतथा उनके संवर्धन पद्धतियों को देखा है।
यह प्रदर्शनी आम जनता को सीएसआईआर-एनबीआरआई के वैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करती हैं जिससे वे गुलदाउदी एवं कोलियस से संबंधित कृषि प्रौद्योगिकी, व्यासवसायिक कट-फ्लावर्स की किस्मों था इसके संवर्धन पद्धतियों के विषय में जानकारी प्राप्तय कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : एनबीआरआई महिलाओं को निर्जलित पुष्प शिल्प कला की देगा ट्रेनिंग

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुलदाउदी की 75 अनोखी किस्मे भी आम जन हेतु प्रदर्शनी में लगायी गयी हैं ।

इसके साथ साथ सीएसआईआर, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे पुष्पकृषि मिशन पर जानकारी देने के लिए एक अलग स्टाल लगाया गया है जहाँ से आम जन/किसान/पुष्प प्रेमी पुष्प कृषि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here