लखनऊ/प्रयागराज: प्रयाग के महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कुछ ही क्षणों में जानकारी मिलते ही मंत्री एके शर्मा ने मेलाधिकारी से बात करके राहत और बचाव कार्य करने को कहा।
फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए और शीघ्र वहां पर पहुँचकर अल्प समय में ही आग पर काबू पा लिया गया। उसके साथ ही मंत्री ए.के. शर्मा ने स्वयं तुरंत घटनास्थल पर जाकर परिस्थिति देखी; पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों और प्रभावित लोगों से बातचीत किया।
मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। किसी को गंभीर शारीरिक क्षति होने की भी रिपोर्ट नहीं है।
मंत्री ए.के. शर्मा ने मेलाधिकारी को निर्देशित किया कि:
1. प्रभावित लोगों का त्वरित पुनःस्थापन करने के साथ हर संभव सहायता किया जाय।
2. रात्रि में उनके ठहरने की व्यवस्था किया जाय।
3. इस घटना के कारणों की समीक्षा कर ऐसी घटनायें भविष्य में न हों, इसका प्रबंध किया जाय।
मंत्री ए.के. शर्मा ने यह भी कहा कि हम प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर और माँ गंगा-यमुना उन सबको स्वस्थ-सुखी और सुरक्षित रखें।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, दर्जनों टेंटों में सौ से ज्यादा कुटिया जलकर खाक
रविवार की दोपहर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में छोटा सिलेंडर फटने के बाद लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: The fire that broke out in #MahaKumbhMela2025 has been brought under control. No causality has been reported. Police, fire administration and SDRF are present at the spot pic.twitter.com/YjvMkuoYxB
— ANI (@ANI) January 19, 2025
सिलेंंडरों के फटने से आग एक से दूसरे शिविर की ओर बढ़ती गई। कुछ मिनटों में ही आग ने दर्जनों टेंटों में मौजूद सौ से ज्यादा कुटिया को खाक कर दिया। यहां रखा गृहस्थी का सामान भी पूरी तरह जल गया।
जिस दौरान नीचे टेंट में आग लगी पुल के ऊपर से ट्रेन भी गुजर रही थी। संयोग से लपटें ट्रेन तक नहीं पहुंचीं। आग लगने से एक महिला आंशिक रूप से झुलसी है। एक व्यक्ति भगदड़ में गिरकर घायल हुआ। दोनों को एनआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। यह भी कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी ने भी आग का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य में लगने का आदेश दिया।
खुद मुख्यमंत्री भी मौके पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी फोन पर सीएम योगी से बात की और आग पर जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस, निर्मल बाबा और हनुमान सेवा समिता का शिविर था। गीता प्रेस वाले शिविर में सबसे पहले छोटे सिलेंडर में खाना बनाते समय आग लगी।
इसके बाद तीन अन्य सिलेंडरों में विस्फोट से आग विकराल हो गई। कुछ सिलेंडरों को लेकर लोग बाहर की ओर भागते भी दिखाई दिए। मौके पर कुछ देर में ही सभी रेस्क्यू दल पहुंच गए। एनडीआरएफ भी मौके पर आ गई।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ मानवों को एक सूत्र में पिरोने वाला महापर्व : एके शर्मा
मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर बिग्रेड और आठ बुलेट भी रवाना की गई है। मीडिया सेंटर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना की गईं। जाम में कुछ देर फंसने के बाद सभी गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं।
तमाम आला अधिकारी भी मौके पर आ गए। डीआईजी वैभव कृष्ण भी मौके पर आ गए। बीएसएफ को भी बुला लिया गया। मेलाधिकारी और एसएसपी कुम्भ भी मौके पर पहुंचे। करीब एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया।
केंद्रीय अस्पताल में आठ बर्न के बेड भी बढ़ाए गए। केंद्रीय अस्पताल में 10 स्पेशल डॉक्टर बुला लिए गए। आग पर काबू पाने से सभी ने राहत की सांस ली है।
अब यहां रहने वालों के लिए नए टेंट सिटी का इंतजाम किया जा रहा है। आंशिक रूप से झुलसी महिला की पहचान पदमा सूत्रधार निवासी दार्जलिंग सिलिगुड़ी के रूप में हुई है। वहीं भगदड़ में प्रयागराज के ही करेली के रहने वाले जसप्रीत सिंह घायल हुए हैं।