अवैध मीट दुकानों के विरोध पर विधायक ओपी श्रीवास्तव के घर में घुसा मीट कारोबारी

0
28

लखनऊ। सेक्टर 12, इंदिरा नगर शिव विहार आवासीय कल्याण समिति के निवासियों की शिकायत पर विधायक ओपी श्रीवास्तव द्वारा शनिवार को किए गए निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी बनी मीट की दुकान के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद

रविवार को उसके विरोध में मीट दुकानदार हनीफ के लड़के रईस ने कुछ अराजक तत्वों एवं अपने को अधिवक्ता बताने वाले कुछ संदिग्ध लोगों के साथ विधायक ओपी श्रीवास्तव के घर में घुसकर उनके साथ अभद्र बर्ताव किया, उनको अपशब्द कहे और धमकी भी दी। सारी घटना सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।

मीट दुकानदार ने जनता दर्शन के दौरान विधायक के आवास में अभद्रता की, धमकी भी दी

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस कच्चे मीट-मांस कि दुकान से स्थानीय निवासियों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले में मीट बेचे जाने के कारण क्षेत्र में गंदगी फैल रही है और दुर्गंध से आमजन का सांस लेना दूभर हो रहा है।

निवासियों का यह भी कहना है कि मीट की दुकानों से होने वाले रक्त और अवशेषों के निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने से सड़कों पर गंदगी फैलती है, जिससे बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक जीवाणु पनपते हैं। इसके कारण क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है, जिससे खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

विधायक ने कहा, “हमारा उद्देश्य क्षेत्र के नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करना है। खुले में मीट की बिक्री से स्वच्छता और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए प्रशासन से निवेदन किया गया है कि इस पर उचित कार्रवाई हो।”

इस मामले में विधायक ओपी श्रीवास्तव के साथ किये गए आक्रामक व्यवहार को लेकर उनके समर्थकों और स्थानीय निवासियों में भी काफ़ी आक्रोश है। क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे दुकानदार जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें : गंदगी, अतिक्रमण, अनाधिकृत गतिविधियां देख भड़के विधायक ओपी श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here