थामा के टीजर में प्यार व खौफ का जबरदस्त कॉकटेल, दिवाली पर होगी रिलीज

0
156
Credits : Social Media

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्में ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जबर्दस्त हिट रही हैं। अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘थामा’। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे।

मैडॉक फिल्म के यूट्यूब चैनल से फिल्म ‘थामा’ का टीजर जारी किया गया है। ‘थामा’ दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी फिल्म है।

टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और रश्मिका को जंगल में दिखाया गया है। सवाल सुनाई देता है, ‘रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक’। जवाब मिलता है, ‘100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं’।

इसके बाद जैसा कि हर लव स्टोरी में होता है, टीजर में रश्मिका-आयुष्मान की प्रेम कहानी के बीच भी कुछ मुसीबतें आती हैं, जिनमें हॉरर भी है। जंगल में जानवरों के साथ आयुष्मान दो-दो हाथ करते हैं। फिल्म लव स्टोरी है, लेकिन इसमें प्यार के साथ खूनी खेल भी है।

फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य सरपोतदर ने संभाली है। फिल्म ‘थामा’ का टीजर 1 मिनट 49 सेकेंड का है। काफी दिलचस्प है।

इस फिल्म के टीजर में मलाइका अरोड़ा की भी डांस करते हुए झलक है, यानी फिल्म में दर्शकों को उनका आइटम नंबर देखने को मिलेगा। इसके अलावा ‘पंचायत’ सीरीज के प्रहलाद चा यानी एक्टर फैसल मलिक भी हैं। इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी ‘थामा’ का हिस्सा हैं।

फिल्म ‘थामा’ के जरिए आयुष्मान खुराना करीब दो साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर दुनियाभर के थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म के टीजर पर नेटिजन्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।

एक यूजर ने लिखा है, ‘मैडॉक बॉलीवुड में राज कर रहा है। एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है’। एक यूजर ने लिखा, ‘करीब दो साल बाद थिएटर्स में आयुष्मान को देखने के लिए उत्साहित हैं’। यूजर्स टीजर को एक नंबर बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : खून खराबे से लबरेज होगी थामा की कहानी, दिवाली 2025 पर आएगी फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here