आमिर खान रविवार को अभिनेता विष्णु विशाल और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बेटी के नामकरण कार्यक्रम के लिए हैदराबाद पहुंचे थे। इसकी तस्वीर कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि आमिर खान ने उनकी बेटी का नामकरण भी किया है। अभिनेता विष्णु विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी ज्वाला गुट्टा और बच्चों के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही अभिनेता आमिर खान भी नजर आ रहे हैं, जो बच्ची को गोद में लिए हुए हैं।

विष्णु विशाल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी मीरा का परिचय, हमारी बेटी का नाम रखने के लिए हैदराबाद आने के लिए आमिर खान सर को बहुत-बहुत शुक्रिया।
मीरा नाम निस्वार्थ प्रेम और शांति बयां करता है। आमिर सर के साथ इस मुकाम तक का सफर जादुई रहा है। हमारी बेटी को एक सुंदर नाम देने के लिए आमिर सर को धन्यवाद।’ बताते चलें कि आमिर खान और विष्णु विशाल बहुत अच्छे दोस्त हैं।

बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा, जो अभिनेता विष्णु विशाल की पत्नी हैं। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें के साथ पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी ‘मीरा’। इससे अधिक कुछ नहीं मांगा जा सकता था। यह यात्रा आपके बिना असंभव होता आमिर। हम आपसे प्यार करते हैं, इस सुंदर नाम के लिए धन्यवाद।’

विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने अप्रैल 2021 में शादी की और इसी साल 2025 अप्रैल में दंपत्ति के घर बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम अब ‘मीरा’ है। इसके अलावा काम की बात करें तो अभिनेता विष्णु के पास ‘इरंडू वनम’, ‘मोहनदास’ और ‘आर्यन’ जैसी फिल्में हैं।
ये भी पढ़े : शाहरुख की ‘किंग’ का अगला शेड्यूल : जानें नई लोकेशंस और ताजा अपडेट्स