आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ ने सिखाया- हौसलों की कोई सीमा नहीं होती

0
172
PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

आमिर खान स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। देशभर में इसने अब तक 137.22 करोड़ कमाए। इसमें आमिर का किरदार एक कोच का है।

PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

बताते चले कि कई फिल्ममेकर आजकल अपनी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं, लेकिन आमिर ने इसे सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया। इस फैसले की सराहना देशभर के सिनेमाघर मालिकों और एग्जिबिटर्स ने की।

PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इसने न सिर्फ आमिर की सेंसिटिव स्टोरीटेलिंग को फिर से साबित किया है, बल्कि थिएटर में परिवार के साथ देखने वाली फिल्मों की अहमियत को भी एक बार फिर सामने रखा है।

PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

फिल्म की जबरदस्त कामयाबी का जश्न मनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एग्जिबिटर्स की ओर से एक खास इवेंट रखा गया, जिसमें आमिर खुद आये। इस इवेंट के दौरान जब एग्जिबिटर्स ने आमिर को सम्मान के रूप में छोटी-छोटी यादगार चीजें भेंट कीं।

PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

पीवीआर सिनेमा ने लिखा, “जब सितारे एक साथ आते हैं, तो जादू होता है! पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स और सिनेपोलिस ने मिलकर ‘सितारे जमीन पर’ की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास शाम रखी,

PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

जिसमें देशभर के एग्जिबिटर्स आये और मिस्टर आमिर खान को सम्मानित किया गया। चलिए जश्न मनाते हैं इस फिल्म की सफलता और उस शाम का जो पूरी तरह सिनेमा के नाम रही!”

PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है। इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म स्पेन की 2018 की मूवी चैम्पियंस का आधिकारिक रीमेक है।

PVRINOX Pictures (@pvrpictures) INOX Movies (@inoxmovies) PVR Cinemas (@pvrcinemas_official) Cinépolis India (@cinepolisindia)

फिल्म में एक सस्पेंड बास्केटबॉल कोच की कहानी है जिसे समाज सेवा के तौर पर दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम तैयार करनी होती है। वह उन बच्चों की टीम तैयार करता है जिन्हें डाउन सिंड्रोम है।

ये भी पढ़े : ‘सितारे ज़मीन पर’ से आमिर ने ऐसे जीता दिल और मल्टीप्लेक्स का भरोसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here