सेंट मोनिका स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में आराध्या और मोहसिन बने फर्राटा चैंपियन

0
36

लखनऊ। आराध्या यादव व मोहसिन ने सेंट मोनिका स्कूल, लखनऊ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में 100 मी.दौड़ में पहला स्थान हासिल करते हुए फर्राटा चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।

बुधवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) व विशिष्ट अतिथि ग्रैंडमास्टर अभय सिंह राठौर (ताइक्वांडो, नाइंथ डैन ब्लैक बेल्ट, अमेरिका) ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों की को प्रेरित किया।

इस अवसर पर बालिका 100 मीटर दौड़ में आराध्या यादव पहले, प्राची उपाध्याय दूसरे व सृष्टि तीसरे स्थान पर रही। बालक 100 मीटर दौड़ में मोहसिन पहले व मोहम्मद अनस दूसरे स्थान पर रहे। बालक 200 मीटर दौड़ में आयुष कुमार पहले, मोहम्मद सैफ दूसरे व ताहा कफील तीसरे स्थान पर रहे। बालिका 200 मीटर दौड़ में सारा पहले, प्रीति दूसरे व अपर्णा तीसरे स्थान पर रही।

इस समारोह का आयोजन प्रशासक लतिका एवं फिलिप द्वारा शानदार रूप से आयोजित किया गया, जिन्होंने छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और खेलों के प्रति उनके समर्पण की सराहना की गई।

ये भी पढ़ें : कूह स्पोर्ट्स एवं लाइफ केयर ने दर्ज की जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here