आराध्य की आतिशी बल्लेबाज़ी, विप्रज की फिरकी, लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत

0
89
@t20uttarpradesh

लखनऊ। यूपी टी-20 लीग के प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लॉयंस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और शनिवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 60 रन से शानदार जीत दर्ज की।

इस जीत के नायक रहे युवा बल्लेबाज़ आराध्य यादव, जिन्होंने दबाव के बावजूद आक्रामक 61 रन बनाए, और कप्तान विप्रज निगम, जिनकी स्पिन के आगे गोरखपुर की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई।

गोरखपुर लॉयंस पर 60 रन की जीत से कायम रखी प्लेऑफ की उम्मीद

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत संभली हुई रही। आराध्य यादव ने आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर माहौल को जोश से भर दिया। बारिश के कारण खेल कुछ देर रुका, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी की लय पर कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने महज़ 35 गेंदों में 61 रन ठोक दिए और पारी को शानदार शुरुआत दिलाई। मोहम्मद सैफ ने 32 रन का योगदान दिया, लेकिन बीच के ओवरों में फाल्कन्स अचानक लड़खड़ा गए और 126 पर सात विकेट गंवा दिए। ऐसे में अक्षु बाजवा ने तीन लगातार छक्के जड़कर टीम का स्कोर 169 तक पहुँचाया।

गोरखपुर की ओर से वासु वत्स (3/16) और प्रिंस यादव (3/44) ने कसी हुई गेंदबाज़ी कर लखनऊ की पारी पर अंकुश लगाने की कोशिश की। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लॉयंस की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग : समीर रिज़वी की विस्फोटक पारी, कानपुर की तीसरी जीत

तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवर मेडन डालकर दबाव बना दिया। इसके बाद कप्तान विप्रज निगम ने स्पिन का जादू दिखाते हुए चार विकेट झटके और गोरखपुर को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया।

निगम ने सबसे अहम विकेट अक्षदीप नाथ (41) और अंशुमान सिंह (29) के लिए, जिससे लॉयंस की उम्मीदें वहीं समाप्त हो गईं। अभिनंदन सिंह ने भी दो विकेट लेकर जीत को और मज़बूत कर दिया। गोरखपुर की टीम 17.3 ओवर में महज़ 109 रन पर ढेर हो गई और लखनऊ फाल्कन्स ने 60 रन से जीत दर्ज की।

संक्षिप्त स्कोर
  • लखनऊ फाल्कन्स – 169 रन (19.3 ओवर)
    आराध्य यादव 61, मोहम्मद सैफ 32
    वासु वत्स 3/16, प्रिंस यादव 3/44
  • गोरखपुर लॉयंस – 109 रन (17.3 ओवर)
    अक्षदीप नाथ 41, अंशुमान सिंह 29
    विप्रज निगम 4/26, अभिनंदन सिंह 2/16
  • मैन ऑफ द मैच: आराध्य यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here