लखनऊ: लखनऊ की आरना दमेले वाराणसी में 12 मार्च को होने वाली खेलो इंडिया 10 का दम महिला योगासन लीग में प्रतिभाग करेगी. इस लीग में भाग लेने वाली लखनऊ की 10 वर्षीय आरना इस लीग में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है.
राष्ट्रीय स्तर पर योग की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एरोबिक्स की होनहार खिलाड़ी आरना मई में दुबई में होने वाली इंटरनेशनल एरोबिक्स टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, लखनऊ ज़िला योग संघ के चेयरमैन सुधीर हलवासिया, एमएलसी पवन सिंह चौहान,
योगासन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की निदेशक निधि गुप्ता, यूपी एरोबिक्स संघ के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह अध्यक्ष, आरना की कोच एवं ज़िला योग संघ की सचिव मालविका बाजपेई ने बधाई दी.
ये भी पढ़ें : लखनऊ की आरना दमेले ने आईएसएफ नेशनल एरोबिक्स में जीते एक स्वर्ण व एक कांस्य