गौतम बुद्ध नगर/नई दिल्ली। यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शुक्रवार को 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन (महिला) में व्यक्तिगत श्रेणी में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की आशी चैकसे ने शिफ़्त कौर सामरा (गुरुनान देव यूनिवर्सिटी) को शिकस्त दे कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
आशी ने 461.6 पॉइंट हासिल किया जबकि शिफ़्त कौर सामरा ने 457.7 पॉइंट हासिल कर सिल्वर मेडल झटक लिया। निश्चल (एम यू) तीसरे पायदान पर रही और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश
वहीं दूसरी ओर आज 10 मीटर एयर राइफल में कोट्टयम यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए ह्रदय हज़ारिका ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि अर्जुन बाबुटा (एम यू) दूसरे नम्बर पर रहे। तीसरा पोजिशन ( सीसी एयू) के प्रथम भड़ाना रहे।
ये भी पढ़े : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को हृदय हजारिका ने बताया कौशल परीक्षण का उत्कृष्ट मंच
आज का खेल बहुत ही रोमांचक रहा। कई बार ऐसा लगा। ह्रदय हज़ारिका दूसरे राउंड से ही पहले पायदान पर पहुंच गए थे और उसे उन्होंने आखरी समय तक बनाये रखा। इसी तरह आशी चौकसे ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी पोजिशन बरकरार रखा।
मणिपाल यूनिवर्सिटी को पहला और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को दूसरा स्थान
यूनिवर्सिटी श्रेणी में मणिपाल यूनिवर्सिटी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है जबकि दूसरे नम्बर पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ रहा। तीसरे पोजीशन प4 पंजाब यूनिवर्सिटी रहा। चौथे स्थान पर पारुल यूनिवर्सिटी, पांचवे पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, छठे पर शिवाजी यूनिवर्सिटी और सातवें स्थान पर यूनियन ऑफ राजस्थान रहा।