लखनऊ। आशी शमसेरी ने 22वीं एल्डिको कप आइटा सीएस – 7 अंडर-16 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की।
लामार्टनियर टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट में बालिका वर्ग के फाइनल में यूपी की आशी ने यूपी की ही आइरा को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
दूसरी ओर बालक युगल में सानिध्य द्विवेदी व कौस्तुभ सिंह चैंपियन बने जिन्होंने फाइनल में रोहिन व अर्जुन को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। बालक सेमीफाइनल में सानिध्य द्विवेदी ने अयान यादव को 6-0, 6-0 से और कौस्तुभ सिंह ने रोहिन राज को 6-0, 6-1 से हराकर फाइनल में खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
ये भी पढ़ें : त्सेवांग चुसकित के पांच गोलों के शानदार प्रदर्शन से चांगलाला मोस सेमीफाइनल में