लखनऊ। इकाना मीडिया टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन अब्बास रिजवी के खेल से टाइम्स ऑफ ने इण्डिया मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 44 रन से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइम्स ऑफ इण्डिया ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए। टाइम्स की शुरुआत ठीक नहीं रही।
मान्यता प्राप्त पत्रकार के गेंदबाज राघवेंद्र पाण्डेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टाइम्स के चार बल्लेबाजों को 36 रनों पर ही पवेलियन वापस भेज दिया। टाइम्स की योग जब 23 रन था तब राघवेंद्र ने ओपनर राजीव श्रीवास्तव (13) को पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद राघवेंद्र पाण्डेय ने अपने अगले ओवर में तीन बल्लेबाजों ऋषि सेंगर (06), सौरभ यादव (00) और जुहेब (00) को आउट कर दिया। इसके बाद एक छोर पर टिके अब्बास रिजवी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए छोटी-छोटी साझेदारियों से टाइम्स ऑफ इण्डिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अब्बास ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसमें उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और आठ चौके जमाए। वहीं विवेक चौहान ने 24 और रईस ने 20 रन बो। इश्तियाक रहा 18 रन बनाकर नाबाद रहे। मान्यताप्राप्त पत्रकारों की तरफ से राघवेंद्र ने 20 रन देकर चार, अंकित भारतीय ने 26 और सौरभ शर्मा ने 38 रन देकर दो-दो विकेट लिए।
जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादाश की टीम 20 ओवरों में तीन विकेट पर 111 रन ही बना पाई। वैभव शुक्ल ने तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 46 रन बनो।
वहीं सौरभ शर्मा ने नाबाद 17, रागवेंद्र ने 14 नाबाद, विद्या राम ने 10 और नन्दन श्रीवास्तव ने 11 रन बनाए। टाइम्स ऑफ इण्डिया के शलभ श्रीवास्तव ने दो और ऋषि सेंगर ने एक विकेट लिया। अब्बास रिजवी मैन ऑफ द मैच रहे।
राजीव के हरफनमौला खेल से अमर उजाला जीता
दूसरे मुकाबले में राजीव आनंद के हरफनमौला खेल से अमर उजाला ने दूरदर्शन-एआईआर को 16 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमर उजाला ने निर्धारित 15 ओवरों में दो विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में दूरदर्शन-आकाशवाणी की टीम 15 ओवरों में सात विकेट पर 110 रन ही बना पाई।
अमर उजाला के लिए ओपनर राजीव आनंद ने कमाल की बल्लेबाजी की। वह एक छोर पर टिक कर 53 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इसमें उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाया। अखिलेश ने 19 और अनुराग बाजपेई ने 11 रनों का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें : अबू धाबी T10 : न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की खिताब बचाने पर निगाह
दूरदर्शन के रवि सिन्हा ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी दूरदर्शन की टीम 110 रन ही बना पाई। राम बाल ने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं जितेंद्र ने 12 और शैलेंद्र शर्मा 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अमर उजाला के मुदस्सिर ने 13 और राजीव आनंद ने 16 रन देकर दो-दो विकेट लिए। एक विकेट अर्जुन साहू ने लिया।
ये हस्तियां रहीं मौजूद
प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह समेत कई संपादकों ने किया। इस मौके पर दैनिक जागरण के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ल, अमर उजाला के संपादक विजय कुमार त्रिपाठी, नवभारत टाइम्स के संपादक सुधीर मिश्र, भारत एक्सप्रेस के संपादक पवन सिंह सेंगर,
जीडी गोयनका स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल, लखनऊ सुपर जांयट्स के चंद्रप्रकाश, उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के सचिव मुनव्वर अंजार, सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।