अब्बास रिजवी का आलराउंड खेल, टाइम्स ऑफ इंडिया चैंपियन

0
78

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी (71 रन, 2 विकेट) के शानदार आलराउंड खेल से पिछले संस्करण की उपविजेता टाइम्स ऑफ इंडिया ने एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान व कैवेल्य कम्युनिकेशंस के सह तत्वावधान में आयोजित लीग का फाइनल दूसरी बार केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में खेला गया। मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया ने डीडी-एआईआर एकादश को 37 रन से हराया।

एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग (एलएमपीएल) 2025

टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज राजीव श्रीवास्तव (19) व अब्बास रिजवी (नाबाद 71 रन, 59 गेंद, आठ चौके) ने टीम को तेज शुरुआत दी।

राजीव श्रीवास्तव के बाद देवेश पाण्डेय (52 रन, 37 गेंद, 5 चौके) ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में डीडी-एआईआर एकादश 19.5 ओवर में 130 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज सीएस आजाद ने 47 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। टाइम्स ऑफ इंडिया से इश्तियाक रजा ने तीन व अब्बास रिजवी ने दो विकेट चटकाए।

दूधिया रोशनी में फाइनल : डीडी-एआईआर एकादश को 37 रन से हराया

विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट ऋषि सिंह सेंगर (टाइम्स ऑफ इंडिया), सर्वश्रेष्ठ बैटर देवेश पाण्डेय (टाइम्स ऑफ इंडिया) व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नदीम खान (एलएसजेए एकादश) चुने गए।

समापन व पुरस्कार वितरण समरोह में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर दीपक कुमार दे सहित विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पाण्डेय व ओमेक्स लिमिटेड के बिजनेस हेड अंजनी कुमार पाण्डेय ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि मोहसिन रजा ने प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

इससे पूर्व एलएसजेए के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव एसएम अरशद एवं संस्थापक सदस्य दिव्य नौटियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी संस्थानों, खिलाड़ियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जेड स्टार फर्नीचर के प्रोपराइटर नदीम अहमद, शुद्ध दूध के प्रबंध निदेशक पीयूष उपाध्याय, भारत एक्सप्रेस के एडिटर पवन सिंह सेंगर, आज अखबार के संपादक हरिंदर सिंह साहनी व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

लीग का मुख्य प्रायोजक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) व योनो एसबीआई है। लीग के सह प्रायोजकों में ओमैक्स, शुद्ध दूध, इकाना स्पोर्ट्स सिटी, आरईपीएल लखनऊ चैलेंजर्स, क्वैड स्पोर्ट्स, भारत एक्सप्रेस, राधे गारमेंट्स, जेड स्टार फनीचर्स, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, इंसोलॉक्स, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन, दिव्य न्यूज नेटवर्क व राज गार्डन मैरिज हाल है।

ये भी पढ़ें : दूधिया रोशनी में होगा फाइनल, टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम डीडीएआईआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here