लखनऊ के अब्दुल नफीस सिद्दीकी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में 

0
203

लखनऊ। लखनऊ के एकमात्र डिसएबल खिलाड़ी अब्दुल नफीस सिद्दीकी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयनित कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम  मलेशिया-सिंगापुर में पांच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें  मलेशिया में 11 जून, 13 जून, 16 जून, 17 जून एवं सिंगापुर में 18 जून को होंगे।

अब्दुल नफीस सिद्दीकी का  प्रशिक्षण सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी में हुआ है।  दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए अब्दुल नफीस सिद्दीकी को भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में एक बैट्समैन के रूप में शामिल किया गया है।

डीसीसीबीआई के कोषाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इससे पहले पहले भी इंडिया और नेपाल इंटरनेशनल सीरीज को जीत कर नाम रोशन किया था। इस अवसर पर नफीस ने सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के अपनें प्रशिक्षकों एवं मैनेजमेण्ट के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 79 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे खिलाड़ी

इस अवसर पर डॉ.मोहम्मद आदिल, डॉ.फरहत हुसैन (जेनिथ हॉस्पिटल), मोहित बजाज (एडवेकेट), ग़ज़ल खान (डीसीसीबीआई), डॉ.राहुल गिरजेश वर्मा, अली सारिक के साथ सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी की फाउण्डर डायरेक्टर श्रीमती कुमकुम राय चौधरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल अल्वी ने  नफीस के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here