लखनऊ। अभिजीत फाउंडशेन का उद्घाटन समारोह गोमती नगर विजय खडं 2, उजरियांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश सिहं थे। उन्होंने दीप रोशन करने के बाद फीता काट कर उद्घाटन किया।
अपवंचित बच्चों को दी जाएगी नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा
इस अवसर पर प्राचार्या सरिता शर्मा सहित रेखा रौतला उपस्थित रही। संस्थापिका चुमकी सरकार और बिभाष सरकार ने अपने संबोधन में संदेश दिया कि जीवन को बेहतर करने और अनंत संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित कम्प्यूटर शिक्षक और कम्प्यूटर प्रदान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि अभिजीत फाउंडशेन ने आर्थिक रूप से वंचित छात्र छात्राओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देने का संकल्प लिया है।
ये भी पढ़ें : संस्थापक के 350वें जन्म दिवस पर मांटफोर्ट कॉलेज में हुए ये आयोजन