सियासत में कदम रख सकते है अभिषेक बच्चन, चर्चाओं का बाजार गरम

0
71
फोटो साभार : गूगल

सभी राजनीतिक दल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच चर्चाओं का बाजार भी गरम है। खबर है कि इस बार चुनाव में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी राजनीति में कदम रख सकते हैं।

अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी मां जया बच्चन भी सपा से राज्यसभा सांसद हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर सियासी बाजार गरम हो चुका है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से राजनीति में कदम रखेंगे। सूत्रों की माने तो अभिषेक इलाहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

इसे लेकर न ही सपा की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही बच्चन परिवार की ओर से किसी ने अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ बोला है, लेकिन चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं कि अभिषेक बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से 2024 में सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव मुम्बई दौरे पर भी गए थे।

इलाहाबाद से अभिषेक बच्चन के चुनाव पर लड़ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बोला कि उनकी मां जया बच्चन सपा से राज्यसभा सदस्य हैं। ऐसे में अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेतृत्व को करना है। सपा प्रवक्ता ने यह भी बोला कि अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो अच्छा रहेगा और वो चुनाव अच्छा लड़ेंगे।

उनके पिता अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं। बता दें कि इलाहाबाद सीट पर मौजूदा समय में रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद है। रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी है। हेमवती नंदन को अभिनेता अमिताभ बच्चन चुनाव में मात दे चुके हैं। अमिताभ बच्चन यूपी के इलाहाबाद में जन्मे थे। अमिताभ बच्चन के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे।

अमिताभ, हरिवंश राय बच्चन के दो बेटों में सबसे बड़े हैं। उनके दूसरे बेटे का नाम अजिताभ है। 1984 में अभिनय से ब्रेक लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने मित्र राजीव गांधी के सपोर्ट में राजनीति में एंट्री ली थी।

अमिताभ बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ चुनाव लड़े थे। पूर्व सीएम को हराकर अमिताभ इलाहाबाद से सांसद चुने गए थे, कार्यकाल पूरा करने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने इस्तीफा दे दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here