अभिषेक बच्चन ने ‘किंग’ की शूटिंग शुरू की, अमिताभ बच्चन ने दिया आशीर्वाद

0
46
साभार : गूगल

अभिषेक बच्चन शाहरुख खान अभिनीत किंग में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अमिताभ बच्चन ने पोस्ट के जरिए अभिषेक बच्चन के लिए शुभकामनाएं और प्यार भेजा। अमिताभ बच्चन अक्सर बेटे अभिषेक बच्चन को चीयर करते हैं।

बिग बी ने लिखा, “एक चाप के कुछ ही दिनों में, रिलीज होने वाली है…और एक नई फिल्म की शुरुआत हो गई है…पहला दिन फिल्म किंग की शूटिंग…मेरा आशीर्वाद भैय्यू…प्यार। और एक और फिल्म की शूटिंग पूरी हुई और तैयार हुई और जल्द आ रही है…मेरी प्रार्थनाएं हमेशा।

बता दें, 4 जुलाई को अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म में अभिषेक कालीधर का किरदार निभा रहे हैं जो घर छोड़कर भाग जाता है क्योंकि वो अपने परिवार के लिए समय निकाल-निकाल कर थक चुका है। इस सफर पर अभिषेक की मुलाकात एक बच्चे से होती है। फिल्म की कहानी आपको इमोशनल कर देगी।

वहीं, किंग की बात करें तो फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में हैं। शाहरुख की इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे होंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी।

ये भी पढ़े : संदीप वांगा के एसोसिएट डायरेक्टर की डेब्यू फिल्म में ‘कसाई’ बनेंगे अभिषेक बच्चन

ये भी पढ़े : King: अभिषेक बड़े पैमाने पर बदलाव करेंगे, शाहरुख से होगी भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here