राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन में लखनऊ के अबु हुबैदा ने जीता एक स्वर्ण व एक रजत

0
91

लखनऊ। गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों ने गत 19 से 23 मार्च तक जमशेदपुर (झारखंड) में आयोजित छठीं राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियो ने 11 स्वर्ण, 12 रजत, 15 कांस्य सहित 38 पदक अपने नाम किए।

इसमें लखनऊ के अबु हुबैदा ने पुरुष डबल्स डब्लू एच 1-2 में अपने युगल जोड़ीदार प्रेम कुमार आले के साथ पहले तो स्वर्ण पदक जीता। फिर उन्होंने पुरुष सिंगल्स डब्लू एच 2 में रजत पदक अपने नाम किया।

गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण सहित जीते 38 पदक

इस प्रतियोगिता में प्रेम कुमार आले व शिवराजन शोलाइमलाई ने तीन स्वर्ण पदक जीतते हुए तहलका मचा दिया। वहीं नित्या श्री व पलक कोहली ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते।

गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी के मुख्य कोच गौरव खन्ना (द्रोणाचार्य अवार्डी, पद्मश्री) ने बताया कि प्रेम कुमार आले ने पुरुष सिंगल्स एमएच 1 में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा मिक्स डबल्स डब्लूएव 1-2 में प्रेम कुमार आले व अल्फ़िया जेम्स और पुरुष डबल्स डब्लू एच 1-2 में प्रेम कुमार आले व अबू हुबैदा ने स्वर्ण पदक जीते।

पलक कोहली ने महिला सिंगल्स एसएल-4 में स्वर्ण पदक जीतने के साथ महिला डबल्य एसएल 3-एसयू 5 में जोड़ीदार ज्योति वर्मा के साथ स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढ़ें : यूपी के आईएएस सुहास एलवाई अब पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन

पुरुष सिंगल्स एसएच 6 में शिवराजन सोलाईमलाई, मिक्स डबल्स एसएच 6 में नित्या श्री व शिवराजन सोलाईमलाई और पुरुष डबल्स एसएच 6 में शिवराजन सोलाईमलाई व सुदर्शन ने स्वर्ण पदक जीते।

इसके अलावा नित्या श्री को महिला सिंगल्स एसएच 6, चिराग बरेठा व राज कुमार को पुरुष डबल्स एसयू 5 और मनदीप कौर को महिला सिंगल्स एसएल 3 में स्वर्ण पदक मिले।

अन्य पदक विजेता इस प्रकार हैं:-

रजत :

  • मनदीप कौर, कोशिका – महिला डबल्स एसएल 3-एसयू 5
  • अबू हुबैदा – पुरुष सिंगल्स डब्लूएच 2
  • नवीन शिवकुमार – पुरुष सिंगल्स एसएल 4
  • नवीन शिवकुमार व पलक कोहली – मिक्स डबल्स एसएल 3- एसयू 5
  • शशांक कुमार – पुरुष सिंगल्स डब्लूएच 1
  • रुचि त्रिवेदी – महिला सिंगल्स डब्लूएच 2
  • मनोज सरकार – पुरुष सिंगल्स एसएल 3
  • चिराग बरेठा – पुरुष सिंगल्स एसयू 5
  • कुमारी सर्वेश – महिला सिंगल्स डब्लूएच 1
  • मनोज सरकार व दीप रंजन – पुरुष डबल्स एसएल 3- एसएल 4
  • शशांक कुमार व अम्मू मोहन – मिक्स डबल्स डब्लूएच 1-2
  • कुमारी सर्वेश व रुचि त्रिवेदी – महिला डबल्स डब्लूएच 1-2

कांस्य :

  • नेहल गुप्ता – पुरुष सिंगल्स एसएल 3
  • अभिजीत सखुजा – पुरुष सिंगल्स एसएल 3
  • जतिन आजाद – पुरुष सिंगल्स एसयू 5
  • जतिन आज़ाद व संजना कुमारी – मिक्स डबल्स एसएल 3- एसयू 5
  • जतिन आजाद, करण पनीर – पुरुष डबल्स एसयू 5
  • हामिद सलमानी – पुरुष डबल्स डब्लूएच 1
  • सिराजुद्दीन अहमद – पुरुष सिंगल्स डब्लूएच 1
  • समायरा कांवट – महिला सिंगल्स एसएल 4
  • कोशिका देवदास – महिला सिंगल्स एसयू 5
  • शोभना – महिला सिंगल्स डब्लूएच 2
  • आफरीन बानो – महिला सिंगल्स डब्लूएच 2
  • अम्मू मोहन – महिला सिंगल्स डब्लूएच 2
  • अभिजीत सखुजा व अरबाज अंसारी – पुरुष डबल्स एसएल 3- एसएल 4
  • नेहल गुप्ता व नवीन शिवकुमार – पुरुष डबल्स एसएल 3- एसएल 4
  • रुचि त्रिवेदी व अंकित प्रधान – मिक्स डबल्स डब्लूएच 1 – डब्लूएच 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here