बोले एक्टर अविनाश तिवारी, एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी में आया कॉन्फिडेंस

0
51
साभार : गूगल

तृप्ति डिमरी की 2018 में आई डेब्यू फिल्म लैला मजनूं बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। इसमें उनके साथ अविनाश तिवारी लीड रोल में थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।

तृप्ति एनिमल के बाद नैशनल कृश बन चुकी हैं। उन्हें कई बड़े रोल्स भी ऑफर हुए। आईएमडीबी पॉप्युलर स्टार लिस्ट 2024 में तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को पछाड़ा है। वह नंबर 1 पर थीं। कुल मिलाकर वह इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं।

Triptii Dimri (@tripti_dimri)

सफलता देखने के बाद तृप्ति में कुछ तो बदलाव आए हैं। एक बातचीत में उनके को-स्टार अविनाश तिवारी ने बताया, हम तो जैसे मिलते थे वैसे ही मिलते हैं। कुछ बदलाव नहीं दिखता। मुझे लगता है कि उनमें कुछ कॉन्फिडेंस आया है। अविनाश ने कहा कि लोगों को लगता है कि बदल गई, तृप्ति जमकर अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

तृप्ति डिमरी ने अविनाश तिवारी के साथ बुलबुल फिल्म में भी काम किया है। एनिमल में उनका छोटा सा रोल था, भाभी 2 के नाम से काफी पॉप्युलैरिटी मिली। तृप्ति बैड न्यूज, विकी विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़े : जटिल नाटकों से लेकर हॉरर कॉमेडी, तृप्ति ने हर जगह जमाई धाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here