5 दिन बाद एक्टर सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

0
43
@airnewsalerts

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को इलाज के 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया है। शहजाद नाम के शख्स ने एक्टर के घर में खुसकर उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था जिसके बाद इलाज के लिए वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।

करीना कपूर खान अस्पताल पहुंची थीं सैफ से मिलने के लिए। हालांकि सैफ उनके साथ घर गए हैं या अलग इसको लेकर जानकारी नहीं मिली।

बताते चले कि, देर रात को आरोपी सैफ के घर घुसा और जब एक्टर की हाउस हेल्प ने उसे देखा तो वह शोर करने लगीं। इसके बाद शोर सुनकर सब सैफ आए तो लड़ाई के दौरान उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए। एक्टर की 2 सर्जरी हुई जहां स्पाइन के पास चाकू का एक हिस्सा भी रह गया था।

डॉक्टर्स का कहना था कि अगर घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान पर भी बात आ सकती थी। खैर फिलहाल सैफ ठीक हैं और अब रेस्ट करेंगे कुछ दिन।

वहीं इस केस में जिस आरोपी को पकड़ा है पुलिस ने बताया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है और कुछ महीने पहले ही मुंबई आया है। वह ठाणे के एक बार में काम कर रहा था विजय दास नाम रखकर ताकि उसकी असली पहचान किसी को नहीं पता चल पाए।

ये भी पढ़े : सैफ अली खान पर चाकू से हमला, आईसीयू में शिफ्ट, एक्टर खतरे से बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here