मायानगरी सपनों की दुनिया मुंबई में आए दिन बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के हाथो किसी न किसी सख्शियत को सम्मान मिलता रहता है। बीती रात मुंबई में हुए बिजनेस अवॉर्ड में जोधपुर के गोसेवक ओमप्रकश सोनी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। ओम सोनी केवल 25 साल के हैं। कम उमर से ही गोसेवा और संत सेवा करने लगे।
उनके गुरुजी ब्रह्मलीन राम ज्यौत बाईसा की कृपा से ओम सोनी ने ये संकल्प लिया कि 108 गांवों की गौशाला में लापसी खिलाई जाएगी। जिनके तहत 82 गौशाला में यह शुभ काम हो चुका है। जब ये बात नीलम कोठारी को बताई गई तो वो ओम सोनी से बहुत प्रभावित हुई।
ओम सोनी ने कहा कि जिंदगी में अगर गोसेवा और संत सेवा नहीं है तो जीवन व्यर्थ है। हर सनातनी को गोसेवक बनना बहुत जरूरी है। जीवन का उद्धार करना है और कृष्ण की कृपा प्राप्त करनी है तो गोसेवा जरूरी है। ओम सोनी संत चेतन राम महाराज की प्रेरणा से आगे भी ऐसे सेवा कार्य करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें : धनारी गांव के गोसेवक ओमप्रकाश सोनी अवार्ड सेरेमनी में शामिल होंगे