आलिया के साथ तुलना पर एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साझा किए अपने विचार

0
56
साभार : गूगल

बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे को कंपेयर किया जाता है, जिससे अब एक्ट्रेस तंग आ चुकी हैं. हिट तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी में अभिनय करने के बाद एक्ट्रेस ने तुरंत स्टारडम हासिल कर लिया.

इसके बाद उन्होंने पिछले साल जुनैद खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म महाराज में अभिनय करके भी सुर्खियां बटोरीं. उनके आकर्षक लुक और अभिनय ने अक्सर आलिया के साथ तुलना को बढ़ावा दिया है, लेकिन एक्ट्रेस को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

शालिनी, जिन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया था, ने इस तारीफ के लिए लोगों का आभार जाहिर किया, लेकिन खुद को अलग दिखाने की अपनी इच्छा पर जोर दिया. आलिया संग कंपेयर किए जाने पर उन्होंने कहा कि, ‘आलिया है! हमें दूसरी आलिया की जरूरत नहीं है और किसी को दूसरी आलिया नहीं बनना चाहिए, क्योंकि आलिया बहुत शानदार हैं.

मेरा मतलब है, सिर्फ उनकी फिल्मों के चलते नहीं. बेशक वह वैसी ही हैं जैसी हम उन्हें ऑनस्क्रीन देखते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि असल जीवन में भी, मैंने आलिया को ऑफस्क्रीन भी जो देखा है, मुझे लगता है कि मैं उनकी तारीफ करती हूं,’

31 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा कि वह इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हैं और चाहती हैं कि लोग उन्हें शालिनी के नाम से पहचाने. शालिनी ने कहा कि वह आलिया नहीं बनना चाहती क्योंकि आलिया एक है.  बेशक, ऐसी कई सराहनीय खूबियां हैं जिन्हें आप अपनाना चाहते हैं, लेकिन मैं भी अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे शालिनी के तौर पर देखें, न कि मुझे किसी चीज में बांध दें.’

ये भी पढ़े : फिल्म थामा में वरुण का कैमियो, आयुष्मान के किरदार से होगी भिड़ंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here