खास अंदाज में एक्ट्रेस यामी गौतम का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें वीडियो

0
82
Photo Credit: Social Media

सुंदरता, सादगी और बेहतरीन अभिनय के लिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाली यामी गौतम ने शुक्रवार को अपना 37वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया।

सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने जन्मदिन का केक काटने का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका चेहरा खुशी से झिलमिला रहा था। हालांकि इस मौके पर यामी अपने घर और पति आदित्य धर से दूर थीं।

वीडियो में यामी को कई लोगों के बीच केक काटते और हाथ जोड़कर आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद करते हुए देखा जा सकता है।

इस खास मौके को साझा करते हुए उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “काम के दौरान जन्मदिन मनाना सबसे अच्छे जन्मदिनों में से एक होता है। मैं अपने दर्शकों, प्रशंसकों और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे अपने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। ढेर सारा प्यार और सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर पाई, और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।”

यामी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके पति आदित्य धर ने पोस्ट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो यामी! तुम मेरी सबसे पसंदीदा इंसान हो, जिसके साथ मैं बातें करता हूं, हंसता हूं, प्लान बनाता हूं और घर आता हूं।

Aditya Dhar (@adityadharfilms)

इतना प्यार देने, ध्यान रखने और त्याग करने के लिए तुम्हारा दिल से शुक्रिया। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे तुम्हारे साथ यह जिंदगी जीने का मौका मिला।”

Aditya Dhar (@adityadharfilms)

यामी गौतम को सबसे पहले 2008 में सीरियल ‘चांद के पार चलो’ में देखा गया, जहां वे लीड रोल में थीं। 2009 में वे सीरियल ‘ये प्यार ना होगा कम’ में गौरव खन्ना के साथ दिखी। इस सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

Aditya Dhar (@adityadharfilms)

2010 में यामी कन्नड़ फिल्म ‘उल्लास उत्साह’ में दिखी, जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड की राह पकड़ ली। 2012 में उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ में लीड रोल में देखा गया, जो हिट रही।

इसके बाद यामी ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ए थर्सडे’, ‘ओह माय गॉड 2’, और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।

ये भी पढ़े : अपने 2 कैंसिल नहीं, एक्टर धर्मेंद्र को समर्पित होगी फिल्म: निर्माता दीपक मुकुट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here