लखनऊ। यूपी सहित विभिन्न प्रदेशों के उम्दा खिलाड़ी 24 मार्च से शुरू होने वाले आदर्श भसीन मेमोरियल आइटा चैपियनशिप सीरीज (सीएस-7) टेनिस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने उतरेंगे।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के मैच 24 से 28 मार्च, 2025 तक गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे। पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में अंडर-18 आयु वर्ग में बालक व बालिका एकल व युगल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
एसडीएस टेनिस अकादमी से पवन सागर ने बताया कि हाल में हुई चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में प्रदेश भर के टेनिस खिलाड़ियों का जलवा देखने के बाद देश भर के चुनिंदा टेनिस खिलाड़ियों के खेल का नजारा देखने को मिलेगा।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 24 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुहास एलवाई (आईएएस, (सचिव, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश) सहित विशिष्ट अतिथिगण पीयूष वर्मा (आईएफएस, (विशेष सचिव, औद्योगिक विकास) और डॉ. आरपी सिंह(निदेशक, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) के कर कमलों द्वारा होगा। टूर्नामेंट में मुकाबलों की शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 मार्च, 2025 को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए टूर्नामेंट निदेशक अमित तिलक से मोबाइल न.9971015961, टूर्नामेंट कोआर्डिनेटर अभिषेक सिंह से मोबाइल न: 8004703877 तथा टूर्नामेंट रेफरी गोपाल सिंह से मोबाइल न. 8853000555 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : सटीक सर्विस और दमदार खेल से अनुज कुमार बने पुरुष एकल चैंपियन