आरोपों पर चुप्पी तोड़ी आदित्य धर ने, ‘खतरनाक फिल्म’ कहने वालों को लताड़ा

0
70
साभार : गूगल

आदित्य धर निर्देशित ‘धुरंधर’ काफी चर्चा में है. फिल्म की तमाम तारीफों के बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी ने आदित्य की फिल्म की काफी आलोचना की थी. राठी ने एक वीडियो के जरिए धुरंधर को प्रोपेगेंडा बताया था.

साथ ही इस फिल्म को खतरनाक तक बताया था. ऐसे में अब आदित्य धर ने उनकी इस आलोचना पर पलटवार करते हुए जोरदार जवाब दिया.

दरअसल, ध्रुव राठी के वायरल वीडियो के बाद आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘इंडियन सिनेमा का इतिहास फिर से लिखा जा रहा है. यह फिल्म उन लोगों के लिए है, जिनके दिलों में देश के लिए प्यार और जुनून है.

Aditya Dhar (@adityadharfilms)

ये लोग अपने देश को एक कहानी बताना चाहते थे. धुरंधर के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की सबसे बेस्ट बात ये है कि ये ऑर्गेनिक है, रिलीज वीक में जो कोर्पोरेट बुकिंग के लिए रो रहे थे वो अब चुप हो गए हैं.’

निर्देशक ने बिना ध्रुव राठी का नाम लिए जवाब देते हुए लिखा, ‘एक वीडियो मेकर ने हाल ही में फिल्म को क्रिटिसाइज करने की कोशिश की और उसी के खिलाफ आलोचना की एक लहर उठ गई.

धुरंधर आज के समय का क्रेज है. ये एक सुनामी है, जो इसके सामने हुई किसी भी रिलीज को बहा ले जाएगी. ये सुनामी 2026 तक जाएगी. ये जल्द समाप्त नहीं होने वाली है.’

आदित्य धर ने आगे पोस्ट अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इस सुनामी को दिल्ली के यंग डायरेक्टर आदित्य और उनकी टीम एक्टर्स टेक्नीशियन द्वारा क्रिएट की गई है.

सभी ने एक ही विजन और पॉजिटिव अप्रोच में एकजुटता दिखाई है. सभी इस कहानी को सुनाने के लिए जुनूनी रहे हैं.’ आदित्य ने भले ही इस पोस्ट में ध्रुव राठी का नाम नहीं लिया लेकिन, इसे उनका जवाब माना जा रहा है.

ये भी पढ़े : ईद 2026 पर धुरंधर पार्ट 2 की रिलीज हिंदी और साउथ की सभी भाषाओं में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here