लखनऊ। आदित्य सिंह, अर्चना, हरिओम त्रिपाठी, रोशनी, सुधांशु व वर्षा ने जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता-2024 में अपने-अपने वर्गो में पहला स्थान हासिल किया।
क्वींस एएस इंटर कॉलेज व सोहन लाल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में क्वींस एएस इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह (पूर्व प्रवक्ता हरिचंद इंटर कॉलेज) ने पुरस्कार बांटे।
जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता-2024
अंडर-14 बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज के आदित्य सिंह पहले, क्वींस इंटर कॉलेज के रितेश कश्यप दूसरे, विमला इंटर कॉलेज के प्रांजल तीसरे एवं ऋषभ चौथे स्थान पर रहे।
अंडर-14 बालिका वर्ग में क्वींस इंटर कॉलेज की अर्चना पहले व तहसीम दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में डीएवी इंटर कॉलेज के हरिओम त्रिपाठी पहले, राजकीय इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन की तोयखा दूसरे, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के यश कुमार गौतम तीसरे व जनता इंटर कॉलेज के किसलय मिश्रा चौथे स्थान पर रहे।
अंडर-17 बालिका वर्ग में जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की रोशनी पहले, लवली दूसरे, राजकुमार इंटर कॉलेज की नंदिनी तीसरे व क्वींस इंटर कॉलेज की नंदिनी चौथे स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें : यशदीप शर्मा व अंशुल यादव को लखनऊ की पुरुष व महिला नेटबॉल टीम की कमान
ये भी पढ़ें : जान्हवी को तिहरे एवं अग्रिमा व तथास्तु को दोहरे खिताब
अंडर-19 बालक वर्ग में जनता इंटर कॉलेज के सुधांशु पहले, अबू अनस दूसरे, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के विनीत तीसरे व राजकुमार इंटर कॉलेज के शौर्य चौथे स्थान पर रहे।
अंडर-19 बालिका वर्ग में राजकुमार इंटर कॉलेज की वर्षा, क्वींस इंटर कॉलेज की अमीना दूसरे एवं मंतशा तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर क्वींस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, सोहनलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन श्रीवास्तव, जिला सचिव वेद प्रकाश यादव, आलोक भारद्वाज, राजकुमार त्रिपाठी, विप्लव चौधरी, प्रवीण शर्मा, पुनीत रेडक्लिफ, अजय दिवाकर, पूजा एवं हिमांशु शुक्ला व अन्य मौजूद रहे।