आदित्या यादव व रिधिमा सिंह ने जीता बालिका अंडर-15 युगल का खिताब

0
224
प्रतीकात्मक चित्र : साभार सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। लखनऊ के शिवम यादव ने योनेक्स सनराइज श्री सुविधा फाउंडेशन अंडर-15 व 17 द्वितीय मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट में बालक अंडर-15 एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रयागराज के शुभम यादव को 21-15, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट के तीसरे दिन बालक अंडर-15 एकल केअन्य क्वार्टर फाइनल में उन्नाव के ओजस खन्ना ने मेरठ के शौर्य यादव को 21-15, 17-21, 23-21 और नोएडा के रक्षित गर्ग ने बस्ती के आदित्य शुक्ला को 21-13, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

ये भी पढ़े : याना गुप्ता व ऋद्धि भारद्वाज बालिका अंडर-15 एकल के क्वार्टर फाइनल में

दूसरी ओर बालिका अंडर-15 युगल का खिताब गोरखपुर की आदित्या यादव व नोएडा की रिधिमा सिंह ने वाराणसी की अवेशा केसरी व झांसी की नित्या शुक्ला को खिताब जीता। इसके अलावा बालक अंडर-17 एकल के क्वार्टर फाइनल में झांसी के रेहान सिद्दीकी ने अलीगढ़ के विशाल शर्मा को 21-8, 21-10 से हराया।

बालिका अंडर-15 एकल के सेमीफाइनल में आगरा की दिव्यांशी गौतम ने गोरखपुर की आदित्या यादव को 16-21, 21-14, 21-13 से और हापुड़ की  ऋद्धि भारद्वाज ने नोएडा की रिधिमा सिंह को 7-21, 21-14, 21-3 से हराकर खिताबी होड़ में प्रवेश किया।

बालक अंडर-15 युगल के सेमीफाइनल में अलीगढ़ के इस्मीत सिंह व झांसी के कपिल सलोनिया  और लखनऊ के कार्तिक बबलेश व युवराज सिवाच ने जीत से फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here