शिया पीजी कॉलेज में बीए एलएलबी (पंच-वर्षीय) में प्रवेश वर्तमान सत्र से

0
95

लखनऊ। शिया महाविद्यालय को बीए एलएलबी (पंच-वर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये बार काउंसिल ऑफ इण्डिया से वर्तमान सत्र से 60 सीटों पर प्रवेश के लिये अनुमोदन प्राप्त हो गया है।

शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ प्रदेश का पहला सरकार द्वारा अनुदानित महाविद्यालय है जिसमें बीए एलएलबी (पंच-वर्षीय) पाठ्यक्रम संचालित होगा। बार काउंसिल ऑफ इण्डिया से प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद वर्तमान सत्र में ही प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ की दी गयी है।

प्रवेश निदेशक डाॅ.एमएम अबु तैय्यब ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि बीए एलएलबी (पंच-वर्षीय) पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू हो गये हैं।

आवेदन-फार्म शिया महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल www.shiapgcollege.ac.in अथवा महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं। उक्त पाठ्यक्रम में कुल 60 सीटों पर प्रवेश मेरिट एवं साक्षात्कार के माध्यम से दिया जायेगा।

आवेदन-फार्म का शुल्क रुपये-1,500/- निर्धारित किया गया है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 सितंबर है। आवेदन करने के लिये सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये इण्टरमीडिएट में 45 प्रतिशत एवं एससी/एसटी के लिये के लिये 40 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता निर्धारित की गयी है।

बीए एलएलबी (पंच-वर्षीय) पाठ्यक्रम की फीस 25,000/- प्रति सेमेस्टर है। प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी के लिये ई-मेल आईडी-ं[email protected] व हेल्पलाइन नम्बर- 8090033896 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : लविवि दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को, शिया पीजी कॉलेज को मिलेंगे 9 मेडल

मीडिया प्रभारी डाॅ.प्रदीप शर्मा ने बताया कि शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिये लगातार प्रयासरत है।

इस साल महाविद्यालय में इससे पूर्व बीएजेएमसी, एमए राजनीतिशास्त्र, एमए शिक्षाशास्त्र नये पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हुये थे और अब बीए एलएलबी पाठ्यक्रम आरम्भ होने से वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप छात्रों को अतिउपयोगी विधि पाठ्यक्रम की उन्नति शिक्षा मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here