लखनऊ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिम्नास्टिक्स जैसे खेल को इतना बढ़ावा मिल रहा है जिसका श्रेय लखनऊ डांस सेंटर (डांस एवं स्पोर्ट हब) को जाता है ये वर्कशॉप जो कि लखनऊ 10 दिन का है 21 मई से 30 मई तक होगा जिसको कराने नेशनल कोच एंड प्लेयर सत्यम तिवारी लखनऊ आए हुए हैं|
मनीष त्रिपाठी (डायरेक्टर ऑफ़ एल.डी.सी )जिन्होंने इसे ऑर्गिनाइज़ किया ही वो भी जिम्नास्टिक्स प्लेयर एवं कोच हैं जिनका कहना है कि वो एरोबिक्स जिम्नास्टिक को एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएगी जिसके पर्यतन में वो दिन रात लगे हैं ये वर्कशॉप कराने का सबसे बड़ा रीज़न यही है ताकि लोगों को एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स के बारे में पता चले|
ये भी पढ़ें : केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने जीती योगाथान योगासन स्पोर्ट्स कप की ट्रॉफी