13 साल बाद ‘जस्सी’ का जलवा फिर से, ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर रिलीज

0
59
@ajaydevgn

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के रोल में फैंस का दिल लूटने के लिए आ चुके हैं। ‘सन ऑफ सरदार’ में जस्सी यानी अजय देवगन पंजाब में तो सर्वाइव कर गए, पर क्या स्कॉटलैंड में टिक पाएंगे?

टीजर में कॉमेडी से लेकर एक्शन की शानदार झलक देखने को मिली। टीजर में दिखाया गया है कि जस्सी यानी अजय देवगन एक विदेशी शादी के चक्कर में फंस जाते हैं और वहीं से सारे स्यापे शुरू हो जाते हैं। टीजर में एक्टर मुकुल देव की झलक भी दिखी, जिनका हाल ही निधन हो गया था। उन्हें देख फैंस भावुक हो गए।

टीजर में एक डायलॉग है ’13 साल पहले ले गई।’ और इस पंच पर यूजर्स की हंसी छूट गई। अजय देवगन का डायलॉग ‘पाजी कदी हंस भी लिया करो’ भी पसंद आया है।

‘सन ऑफ सरदार’ में जस्सी (अजय देवगन) पंजाब में धमाल मचाता नजर आया था, पर अब उसका जलवा स्कॉटलैंड में दिखेगा।

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। अब 13 साल बाद अजय फिर से इस एक्शन-कॉमेडी के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर सहित अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़े : थिएटरों में इस दिन दस्तक देगी अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here