बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के रोल में फैंस का दिल लूटने के लिए आ चुके हैं। ‘सन ऑफ सरदार’ में जस्सी यानी अजय देवगन पंजाब में तो सर्वाइव कर गए, पर क्या स्कॉटलैंड में टिक पाएंगे?
Yeh family photo nahi…Yeh hone wale dhamaake ki warning hai! #SonOfSardaar2 in cinemas this 25th of July! #SardaarIsBack #SOS2@mrunal0801 @jiostudios @ADFFilms @tseries #JyotiDeshpande @KumarMangat @nrpachisia #PravinTalreja #VijayKumarArora #JagdeepSinghSidhu @danishdevgn pic.twitter.com/IOlkPbUVid
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 25, 2025
टीजर में कॉमेडी से लेकर एक्शन की शानदार झलक देखने को मिली। टीजर में दिखाया गया है कि जस्सी यानी अजय देवगन एक विदेशी शादी के चक्कर में फंस जाते हैं और वहीं से सारे स्यापे शुरू हो जाते हैं। टीजर में एक्टर मुकुल देव की झलक भी दिखी, जिनका हाल ही निधन हो गया था। उन्हें देख फैंस भावुक हो गए।
This time, he’s not just bringing the storm… he is the thunder.⚡#SonOfSardaar2 in cinemas this 25th of July! #SardaarIsBack #SOS2@mrunal0801 @jiostudios @ADFFilms @tseries #JyotiDeshpande @KumarMangat @nrpachisia #PravinTalreja #VijayKumarArora #JagdeepSinghSidhu… pic.twitter.com/2lCE5nKkwa
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 23, 2025
टीजर में एक डायलॉग है ’13 साल पहले ले गई।’ और इस पंच पर यूजर्स की हंसी छूट गई। अजय देवगन का डायलॉग ‘पाजी कदी हंस भी लिया करो’ भी पसंद आया है।
The Return of the Sardaar 🔥#SOS2 in cinemas near you on 25th July. #SardaarIsBack #SonOfSardaar2 @mrunal0801 @jiostudios @ADFFilms @tseries #JyotiDeshpande @KumarMangat @nrpachisia #PravinTalreja #VijayKumarArora #JagdeepSinghSidhu @danishdevgn pic.twitter.com/vzSelTPEpV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 19, 2025
‘सन ऑफ सरदार’ में जस्सी (अजय देवगन) पंजाब में धमाल मचाता नजर आया था, पर अब उसका जलवा स्कॉटलैंड में दिखेगा।
He survived Punjab…Will he survive Scotland? 🤔#SonOfSardaar2 in cinemas this 25th July. #SardaarIsBack #SOS2@mrunal0801 @jiostudios @ADFFilms @tseries #JyotiDeshpande @KumarMangat @nrpachisia #PravinTalreja #VijayKumarArora #JagdeepSinghSidhu @danishdevgn pic.twitter.com/Z7pG2mOZ97
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 20, 2025
‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वल है। अब 13 साल बाद अजय फिर से इस एक्शन-कॉमेडी के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर सहित अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : थिएटरों में इस दिन दस्तक देगी अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2