एनिमल के बाद टी-सीरीज के बैनर तले बनेगी संदीप वांगा की अगली तीन मूवी

0
277
@tseries.official

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एनिमल 519.64 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इस फिल्म की सफलता को एंजॉय करते हुए निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म स्पिरिट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। इसमें साउथ के सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे।

दूसरी तरफ एनिमल की सफलता को देखते हुए टी-सीरीज ने संदीप के साथ स्पिरिट के अलावा दो और फिल्में प्रोड्यूस करने की प्लानिंग की है। इनमें से एक तो एनिमल की ही सीक्वल एनिमल पार्क होगी। इसके अलावा एक और अनटाइटल्ड फिल्म है जिसमें पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन लीड रोल में होंगे।

इस बारे में ऐलान करते हुए टी-सीरीज ने एक पोस्ट में लिखा- ‘यह एक ऐसी पार्टनरशिप है जो भरोसे पर बिल्ट हुई है, क्रिएटिव फ्रीडम ने इसे इंस्पायर किया है और जो अटूट बंधन सी मजबूत है।

@tseries.official

संदीप ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बोला था कि उन्होंने स्पिरिट का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है। वो अगले साल सितंबर तक इसकी शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह एक एक्शन ड्रामा होगी जिसमें प्रभास काफी वक्त बाद कॉप के रोल में नजर आएंगे।

@tseries.official

चर्चा यह भी है कि वांगा स्पिरिट को एनिमल से कनेक्ट करके अपना अलग सिनेमैटिक यूनिवर्स भी क्रिएट कर सकते हैं। इस बारे में एक प्रेस मीट में रणबीर कपूर पहले ही हिंट दे चुके हैं।

ये भी पढ़े : नेटफ्लिक्स सीबीएफसी के दायरे में, अनकट वर्जन की स्ट्रीमिंग पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here