लखनऊ। सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को अवसर, सम्मान और प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए लगातार चल रही सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत 6 सितंबर से होने वाली फुटबॉल लीग के मुकाबलों के लिए ड्रा एवं फिक्सचर मीट सोमवार को आयोजित की गई।
विधायक डा. राजेश्वर सिंह के आशियाना आवास पर टीमों के कप्तानों की उपस्थिति में लीग मैचों का शेड्यूल निर्धारित किया गया। इस लीग की शुरुआत 6 सितंबर को होगी।
डॉ. राजेश्वर सिंह की मौजूदगी में ड्रा एवं फिक्सचर मीट आयोजित
इसमें इंटर स्कूल फॉर्मेट में पहला मैच सैनिक स्कूल बनाम अवध कॉलेजिएट और इंटर क्लब फॉर्मेट में पहला मैच गोमती टाइगर बनाम पॉवर बूस्टर के बीच खेला जायेगा। विधायक डा.राजेश्वर सिंह ने बताया कि फुटबॉल लीग के लिए 2 फॉर्मेट में इंटर स्कूल और इंटर क्लब मुकाबले होंगे।
इंटर स्कूल फॉर्मेट और इंटर क्लब फॉर्मेट में 6 सितंबर से सरोजनीनगर फुटबॉल लीग
इसमें इंटर स्कूल मुकाबलों में 18 टीमों में और इंटर क्लब मुकाबलों में 35 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बताते चले कि इस से पहले सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत अंडर-19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप और क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित की जा चुकी है।
इसमें क्रिकेट चैंपियनशिप में क्षेत्र की 200 टीमों के 3500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, 48 दिनों तक चली यह क्रिकेट लीग लखनऊ की सबसे बड़ी चैंपियनशिप थी।
पीसीएस – जे परीक्षा में 46वीं रैंक लाने वाली आकांक्षा पाठक का सम्मान
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पहले अटेम्पट में ही पीसीएस–जे परीक्षा 2022 में 46वीं रैंक लाने वाली आशियाना निवासी आकांक्षा पाठक को सम्मानित किया। उन्होंने इस उपलब्धि को सरोजनीनगर के लिए गौरव और अन्य प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
ये भी पढ़ें : ताइक्वांडो प्रीमियर लीग सीजन 1 का दूसरा चरण 5 दिसंबर से मुंबई में