कामनवेल्थ गेम्स में कांसे के बाद जूडोका विजय की एशियन चैंपियनशिप पर निगाह

0
266

लखनऊ। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में कांस्य पदक जीतने के बाद अब उत्तर प्रदेश के जूडोका विजय कुमार यादव की निगाह आगामी सीनियर एशियन जूडो चैंपियनशिप में पदक जीतने पर निगाह है। विजय इस चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड से सीधे कजाकिस्तान रवाना हुए थे।

यह चैंपियनशिप आगामी 4 से 8 अगस्त तक नुर सुल्तान (कज़ाकिस्तान) में होगी जिसमें उत्तर प्रदेश के वर्ल्ड जूडो रेफरी मुनव्वर अंज़ार बतौर जूरी (थर्ड अंपायर) के तौर पर हिस्सा लेंगे। विजय के अनुसार उनका ध्यान एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने पर  है क्योंकि इस चैंपियनशिप के माध्यम से आगामी ओलंपिक के लिए महत्वपूर्ण अंक मिलेंगे। वह देश का परचम ओलंपिक में लहराना चाहते है।

एशियन जूडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए विजय कुमार यादव कज़ाकिस्तान पहुंचे

इस बारे में मुनव्वर अंज़ार ने उम्मीद जताई कि कज़ाकिस्तान में कॉमनवेल्थ की तरह विजय का प्रदर्शन अच्छा रहेगा अब  ये देखना होगा कि यहाँ पर वो कौन सा पदक प्राप्त करते हैं। यदि उन्हें वर्ल्ड रैकिंग के अंक मिलेंगे तो विजय एशिया की ओर से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : कॉमनवेल्थ गेम्स : काशी के छोरे विजय कुमार यादव ने जूडो में कांसा जीत लहराया तिरंगा

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रहने वाले विजय कुमार यादव ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो में पुरुष 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता था।  उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित जूडोका विजय कुमार यादव का ये कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला पदक था और वो इन खेलों में पहली बार खेले  थे।

उन्होंने पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत के लिए कई स्वर्ण व कांस्य पदक जीते है। विजय जकार्ता एशियाड-2018 में भी भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके है और वो पांच साल से राष्ट्रीय चैंपियन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here