गो गोवा गॉन के बाद नई जॉम्बी कॉमेडी फिल्म का निर्माण करेंगे दिनेश विजान

0
77
फिल्म निर्माता दिनेश विजान (फोटो साभार : गूगल)

अपने बैनर के तहत निर्माता दिनेश विजान ने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है। 2013 में उन्होंने सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और आनंद तिवारी को लेकर जॉम्बी कॉमेडी फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ को बनाया था।

इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 12 साल से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में अब दिनेश विजान ने एक बार फिर जॉम्बी कॉमेडी फिल्म बनाने का फैसला किया है। ‘गो गोवा गॉन’ के बाद दिनेश विजान की यह दूसरी जॉम्बी कॉमेडी मूवी होगी, जिसकी तैयारियां मेकर्स ने शुरू कर दी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार दिनेश विजान एक ज़ॉम्बी कॉमेडी पर काम कर रहे हैं। मेकर्स इस मूवी की शूटिंग 2025 के सेकंड हाफ में शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘स्त्री’ से लेकर ‘मुंज्या’ और ‘भेड़िया’ सहित हर तरह की कॉमेडी केटेगरी में दिनेश विजान अपना हाथ अजमा रहे हैं।

जॉम्बी की दुनिया में भी अपना दबदबा कायम रखने के लिए दिनेश विजान ने अब दूसरी फिल्म का निर्माण करना शुरू कर दिया है। उन्होंने एक जॉम्बी कॉमेडी के लिए एक प्लॉट तैयार कर लिया है। पोर्टल से जुड़े ने यह भी बताया कि इस फिल्म की मेकर्स ने कास्टिंग शुरू कर दी है।

उन्होंने यह भी बताया कि जॉम्बी कॉमेडी एक ऐसी दुनिया में है जो ‘गो गोवा गॉन’ फिल्म से काफी अलग होगी और यह आने वाले दिनों में एक नई फ्रेंचाइजी के तौर पर काम कर सकती है।

ये भी पढ़े : शादी के तीन साल पूरे होने पर आलिया ने रणबीर के साथ साझा की खास फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here