नई दिल्ली : सप्ताह की शुरुआत में 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स स्पर्धाओं में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद, तिलोत्तमा सेन ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 एवं 2 (ग्रुप ए) में अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 10 मीटर एयर राइफल महिला ट्रायल 1 में शीर्ष स्थान हासिल किया।
वहीं पुरुष वर्ग में रेलवे के शाहू तुषार माने ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी2 में विजयवीर सिद्धू शीर्ष पर रहे।
एआरडब्ल्यू की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन तिलोत्तमा ने दबाव में शानदार वापसी करते हुए चयन ट्रायल 1 के फाइनल में संयम और नियंत्रण का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
तिलोत्तमा ने 630.8 के स्कोर के साथ आठवें और अंतिम क्वालिफायर के रूप में फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए 253.4 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
रेलवे की सोनम उत्तम मस्कर, जिन्होंने 631.2 के साथ पांचवें स्थान पर क्वालिफाई किया था, ने तिलोत्तमा को कड़ी चुनौती दी, लेकिन 252.8 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मध्य प्रदेश की नुपुर कुमरावत ने 230.5 (631.2) के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
क्वालिफिकेशन में 633.2 के साथ शीर्ष पर रहने वाली हरियाणा की श्रुति फाइनल में 187.9 के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। महाराष्ट्र की ईशा अनिल ताकसाले (631.1) 209.0 के साथ चौथे स्थान पर रहीं, जबकि आर. नर्मदा नितिन ने 631 के साथ क्वालिफाई करने के बाद 166.2 के साथ छठा स्थान हासिल किया।
रेलवे की मेहुली घोष 145.3 (632.0) के साथ सातवें स्थान पर रहीं, जबकि महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोर्से 123.7 (632.9) के साथ फाइनलिस्ट सूची में आठवें स्थान पर रहीं।
10 मीटर एयर राइफल पुरुष (टी1) में शाहू तुषार माने का स्वर्ण
रेलवे के शाहू तुषार माने ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टी1 फाइनल में 253.9 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। 632.6 के साथ पांचवें स्थान पर क्वालिफाई करने वाले माने ने फाइनल में लगातार लय बनाते हुए कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की।
हरियाणा के अरशदीप सिंह 251.1 के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने ने 632.9 के साथ चौथे स्थान पर क्वालिफाई करने के बाद फाइनल में 230.5 जोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणा के समरवीर सिंह 209.2 के साथ चौथे स्थान पर रहे।
रेलवे के ओलंपियन अर्जुन बबूता, जिन्होंने 635.1 के शानदार स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया था, फाइनल में उसी प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और 166.4 के साथ छठे स्थान पर रहे।
महाराष्ट्र के गजानन शाहदेव खांडगाले, जो क्वालिफिकेशन में 633.3 के साथ दूसरे स्थान पर थे, 187.7 के साथ पांचवें स्थान पर रहे। महाराष्ट्र के रुद्रांक्ष बी. पाटिल (144.5) और हिमाचल प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह बांश्तु (123.5) क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर रहे।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष (टी2) में विजयवीर सिद्धू का स्वर्ण
ओलंपियन विजयवीर सिद्धू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष टी2 फाइनल में 31 हिट्स लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। क्वालिफिकेशन राउंड में 588-22x के साथ दबदबा बनाने वाले राष्ट्रीय चैंपियन सूरज शर्मा को फाइनल में 29 हिट्स के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
पंजाब के उदयवीर सिद्धू ने फाइनल में 25 हिट्स के साथ तीसरा स्थान हासिल कर पोडियम पूरा किया। उदयवीर ने पहले 585-20x के साथ दूसरे स्थान पर क्वालिफाई किया था, जबकि उनके भाई विजयवीर ने 579-19x के साथ पांचवें स्थान पर क्वालिफाई किया था।
विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता अनीश भानवाला, जिन्होंने 582-24x के साथ तीसरे स्थान पर क्वालिफाई किया था, फाइनल में 15 हिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रहे। उनसे आगे नेवी के ओंकार सिंह रहे, जिन्होंने 18 हिट्स लगाए।
उत्तराखंड के अंकुर गोयल (9) और आर्मी के नीरज कुमार (5) ने फाइनल लाइन-अप पूरा किया, जबकि 581-19x के साथ चौथे स्थान पर क्वालिफाई करने वाले प्रदीप सिंह शेखावत फाइनल में हिस्सा नहीं ले सके।
राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 एवं 2 का आयोजन कल (23 जनवरी 2026) भी जारी रहेगा, जिसमें 10 मीटर एयर राइफल महिला (टी2), 10 मीटर एयर राइफल पुरुष (टी2) और 25 मीटर पिस्टल महिला स्पर्धा के टी2 फाइनल खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : तिलोत्तमा की महिला 3पी ट्रायल्स में क्लीन स्वीप, मनु और ऐश्वर्य भी जीते













