लखनऊ। मौजूदा आईपीएल सत्र लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। टीम ने तीन में से एक मैच जीता है, जबकि दो मुकाबलों में हारी। पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान इकाना में आठ विकेट से करारी हार के बाद टीम की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं।
इस हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बोला जा रहा है कि अगले मैच में उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, टीम के मालिक संजीव गोयनका पंत को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में निकोलस पूरन को कप्तान बनाने की चर्चा जोरों पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के सूत्रों के अनुसार, टीम पंत से कप्तानी का दबाव हटाकर उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खिलाने पर विचार कर रही है।
राजस्थान रॉयल्स की रणनीति को अपनाते हुए टीम पंत को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतार सकती है, जैसा कि राजस्थान ने संजू सैमसन की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए किया था।
ये भी पढ़ें : IPL 2025: पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, एलएसजी की घर में करारी हार
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम राजस्थान रॉयल्स वाली रणनीति अपना सकती है। इसके तहत संजू की फिटनेस को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने उन्हें केवल बल्लेबाज और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उनका इस्तेमाल किया था।
कप्तानी रियान पराग को सौंपी, जिन्होंने पहले तीन मैचों में टीम की अगुआई की। इसी तरह, लखनऊ सुपर जायंट्स भी पंत को बल्लेबाज के रूप में रखने और किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाने का फैसला कर सकती है। निकोलस पूरन मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 189 रन बनाए हैं, जो इस सीजन में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 44 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स) – 189 रन
- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) – 186 रन
- जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) – 166 रन