‘त्रिमूर्ति’ के बाद फिर साथ आये शाहरुख़-अनिल, ‘किंग’ में दिखेगी दमदार केमिस्ट्री

0
38
साभार : गूगल

‘पठान’ के बाद एक बार सिद्धार्थ आनंद शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘किंग’। दोनों की जोड़ी के चलते पहले ही यह फिल्म खूब सुर्खियों में है।

अब एक दिग्गज बॉलीवुड स्टार की एंट्री ने फैन्स के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की। जी हां, रिपोर्ट की मानें तो अनिल कपूर ‘किंग’ में शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस फिल्म में शाहरुख़ खान जहां एक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं अनिल कपूर को इसमें उनके हैंडलर की भूमिका में देखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए कई एक्टर्स पर विचार किया गया। लेकिन टीम को अनिल कपूर सबसे सही लगे। अनिल कपूर भी शाहरुख़ खान के साथ यह मेगा बजट फिल्म करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

सूत्र ने आगे बताया कि टीम किंग अक्टूबर से दिसंबर 2026 के बीच रिलीज करने पर विचार कर रही है और फिल्म की शूटिंग 100 दिनों की अवधि में होगी। रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इस फिल्म का पहला शेड्यूल 20 मई से मुंबई में शूट किया जाएगा। इसके बाद टीम आगे के शेड्यूल के लिए यूरोप जाएगी।

फिल्म को आधुनिक दर्शकों की नाटकीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है, और शाहरुख खान को पहले जैसा नहीं दिखाया गया है – कच्चा और जड़वत। एक्शन सीक्वेंस भी शैली और कच्चेपन के बीच संतुलन बनाते हुए डिज़ाइन किए गए हैं, “सूत्र ने कहा

सूत्रों ने पुष्टि की है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म में रोमांटिक रूप से एक साथ हैं, और उनकी गतिशीलता पटकथा में एक रोमांचक मोड़ जोड़ती है। किंग के लिए मुख्य कास्टिंग लगभग तय हो चुकी है और टीम अब सेट पर यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

किंग का संगीत सचिन-जिगर ने बनाया है, जबकि अनिरुद्ध ने बैकग्राउंड स्कोर के लिए भी काम किया है। किंग फाइटर के बाद सिद्धार्थ आनंद और अनिल कपूर की एक साथ वापसी है। दिलचस्प बात यह है कि अनिल ने एरियल एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन के गुरु की भूमिका निभाई थी।

फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन का भी अहम रोल होगा। बात अनिल कपूर और शाहरुख खान की फिल्मों की करें तो दोनों ने इससे पहले 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिमूर्ति’ में स्क्रीन शेयर की थी। मुकुल आनंद निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ और अनिल के साथ जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिका थी।

ये भी पढ़े : ‘King’ : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिर साथ, पर्दे पर मचेगा धमाल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here