दो साल बाद साक्षी मलिक के सामने इंटरनेशनल लेवल पर दम दिखाने की चुनौती

0
256

लखनऊ। दो साल बार भारतीय टीम में जगह बनाने वाली रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक जब कजाखिस्तान में होने वाली दूसरी रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में मैट पर उतरेंगी तो उनकी निगाह पदक जीतकर आलोचकों का मुंह बंद करने की होगी।

भारतीय सीनियर महिला कुश्ती टीम चयनित

दूसरी ओर अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरान भी इस चैंपियनशिप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ उतरेंगी।

कजाखिस्तान में आगामी 2 जून से 6 जून तक आयोजित दूसरी रैकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को की गयी। टीम का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में चल रहे भारतीय सीनियर महिला कुश्ती कैंप के माध्यम से किया गया।

कजाखिस्तान में होगी दूसरी रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि चयनित टीम 31 मई को दिल्ली से कजाखिस्तान के लिए रवाना होगी। दस सदस्यीय टीम के साथ मुख्य कोच जितेंद्र यादव, कोच साहिल शर्मा व सुदेश और फिजियो अश्विनी जीवन पटेल भी होंगे।

ये भी पढ़े : यूपी की नीलम भारतीय अंडर-23 महिला कुश्ती टीम में चयनित

बात करे साक्षी मलिक की तो वो दो साल से भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रही थी जिससे उनके ऊपर सवाल उठने लगे थे हालांकि हाल ही में कामनवेल्थ गेम्स के लिए घोषित भारतीय टीम में उन्होंने जगह बना ली थी।

ये भी पढ़े : साक्षी मलिक, विनेश, दिव्या व अंशु मलिक भारतीय सीनियर महिला कुश्ती टीम में

ऐसे में इस चैंपियनशिप के माध्यम से साक्षी के पास अपनी तैयारियों की परख करने का अच्छा मौका होगा। साक्षी मलिक 62 किग्रा वर्ग में खेलेंगी जो ओलंपिक भार वर्ग भी है। बताते चले कि कामनवेल्थ गेम्स में सिर्फ 6 ओलंपिक भार वर्ग में खिलाड़ी खेलेंगी।

भारतीय महिला कुश्ती टीम
  • 50 किग्रा : नीलम
  • 53 किग्रा : पूजा गहलौत
  • 55 किग्रा : सुषमा शौकीन
  • 57 किग्रा मानसी
  • 59 किग्रा : सरिता
  • 62 किग्रा: साक्षी मलिक
  • 65 किग्रा : मनीषा
  • 68 किग्रा: दिव्या काकरान
  • 72 किग्रा: बिपाशा
  • 76 किग्रा: पूजा
भारतीय कैडेट महिला कुश्ती कैंप की शुरुआत

लखनऊ। भारतीय कैडेट महिला कुश्ती कैंप की शुरुआत सोमवार से भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में हो गयी। इस कैंप में अभी तक 14 खिलाड़ी शामिल हो चुके है। कैंप का समापन 22 जून को होगा।

कैंप में शामिल खिलाड़ी : अंजली, सविता, श्रुति, मानसी बढ़ाना, खुशी ठाकुर, सलोनी, गुंज यादव, मुस्कान, प्रीति, शिक्षा, दीपिका नैन, तनु, योगिता, पुलकिता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here