अग्रार्थ व दियारा ने जीती लखनऊ अंडर-9 एवं अंडर-11 शतरंज चयन प्रतियोगिता

0
557

लखनऊ, स्थानीय शिवाजी मार्ग स्थित प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली गयी लखनऊ जिला अंडर 9 आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में काटें की टक्कर हुई जिसमे अग्रार्थ मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव और रेयांश कश्यप सभी ने 3 – 3 अंक हासिल किये।

परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर अग्रार्थ मिश्रा को विजेता एवं अक्षत श्रीवास्तव को उपविजेता घोषित किया गया। अंडर 11 आयु वर्ग में 3.5 अंकों के साथ लामार्ट कॉलेज के प्रणव रस्तोगी विजेता बने।

अग्रार्थ मिश्रा, पार्थ गुप्ता एवं आरव गुप्ता सभी ने 2.5 – 2.5 अंक हासिल किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर अग्रार्थ मिश्रा को उपविजेता घोषित किया गया।

बालिका वर्ग में दियारा अग्रवाल अंडर 9 एवं अंडर 11 दोनों ही आयु वर्ग में विजेता रही। चयनित खिलाड़ी आगामी 14 से 18 मई तक बिजनौर में आयिजित होने वाली स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 9 एवं अंडर 11 में लखनऊ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार रायजादा बने भारतीय शतरंज संघ के उपाध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here