मेजर जनरल तिवारी ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

0
41

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने झांसी, आगरा और मथुरा में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) केंद्रों का निरीक्षण किया।

मुख्यालय भर्ती ज़ोन लखनऊ के ज़ोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अंतर्गत आनेवाले झांसी, आगरा और मथुरा स्थित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) केंद्रों का जायजा लेने के लिए 03 और 04 जुलाई 2025 को दौरा किया।

इस निरीक्षण दौरे का संचालन सेना भर्ती कार्यालय आगरा की निदेशक (भर्ती) कर्नल रिश्मा सरीन ने किया। इस दौरे का उद्देश्य अग्निवीर भर्ती के ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा केंद्रों की संचालन प्रक्रिया की जांच करना और निर्धारित मानकों एवं प्रक्रियाओं के पालन की पुष्टि करना था।

गौरतलब है कि अग्नीवीर के विभिन्न श्रेणियों की ऑनलाईन लिखित परीक्षा 30 जून से चल रही है जो 10 जुलाई 2025 तक चलेगी।

ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा भारतीय सेना की दो वर्ष पूर्व शुरू की गई एक पहल है जो अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी परिवर्तन है। इसके लागू होने के बाद से इस प्रणाली ने भर्ती प्रक्रियाओं को अधिक सुव्यवस्थित किया है।

03 जुलाई को मेजर जनरल तिवारी ने झांसी में अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए आयोजित परीक्षा केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों से सीधे संवाद किया और ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली के प्रति उनके अनुभवों को जानने का प्रयास किया।

संवाद के दौरान मेजर जनरल तिवारी ने अभ्यर्थियों को परीक्षा की कठिनाई के स्तर पर अपने विचार साझा करने और सुधार हेतु सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने सेना की निष्पक्ष, प्रभावशाली और मेरिट आधारित भर्ती प्रक्रिया के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। उनका प्रेरणात्मक संबोधन युवाओं का मनोबल बढ़ाने और भारतीय सेना की अवसर एवं समानता की भावना को पुनः सुदृढ़ करने में सहायक रहा।

इस दौरान मेजर जनरल तिवारी ने परीक्षा के संचालन की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं की जांच की, निगरानी तंत्र की कार्यक्षमता का परीक्षण किया, अभ्यर्थियों की पहचान की पुष्टि की और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया।

इस दौरान मेजर जनरल तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना अपनी भर्ती प्रक्रियाओं को आधुनिक तकनीकी मानकों और युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप ढालने के लिए सतत प्रयासरत है।

ये भी पढ़ें : कर्नल (डॉ) दिनेश पाठक ने संभाली 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कमान

ये भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती : सीईई-2025 हेतु ऑनलाइन पंजीकरण अब 25 अप्रैल तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here