आगरा की आभ्या दीक्षित ने जीते दोहरे खिताब, सहारनपुर के अभिनव चौधरी एकल चैंपियन

0
113

लखनऊ। आगरा की आभ्या दीक्षित ने यूपी अंडर-11 मिनी सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कोर्ट पर शानदार खेल दिखाते हुए सिंगल के साथ डबलस फाइनल में जीत के साथ दोहरे खिताब अपने नाम कर लिए।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालिका एकल फाइनल में शीर्ष वरीय आगरा की आभ्या दीक्षित ने दूसरी वरीय मेरठ की आर्यना चौधरी को 21-15, 21-5 से हराया।

यूपी अंडर-11 मिनी सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप

इसके बाद बालिका डबल्स फाइनल में आभ्या दीक्षित व आर्यना चौधरी की जोड़ी ने मेरठ की अन्वी प्रधान व मिताशी चौहान को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13, 19-21, 21-19 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

बालक एकल का खिताब सहारनपुर के अभिनव चौधरी ने मेरठ के शिव पंवार को 21-16, 21-18 से हराकर जीता।
बालक युगल के फाइनल में मेरठ के शिव पंवार व वेदांत विहान ने सहारनपुर के अभिनव चौधरी व जसराज बजाज को 21-19, 21-11 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रसार भारती के चेयरमैन डा.नवनीत सहगल (सेवानिवृत्त आईएएस, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डा.सुधर्मा सिंह ने विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की प्रगति-उन्नति व अनायिका-सान्वी बालिका अंडर-11 डबल्स के सेमीफाइनल में

इस दौरान सेमफाइनलिस्ट व फाइनलिस्ट के बीच एक लाख रुपए की पुरसकार राशि का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल ने अपने संबोधन में कहा कि 6 साल तक के बच्चों को टूर्नामेंट में भाग लेते देखना खुशी की बात है। ये शटलर बैडमिंटन का भविष्य हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल, सचिव अनिल कुमार ध्यानी सहित राजेश सक्सेना, मुख्य रेफरी रविंद्र चौहान, योगेश शेट्टी और अभिजीत यादव भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here