अहान पांडे का नया अंदाज, सैयारा स्टार ने बदला लुक, फैंस हुए दीवाने

0
23
Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

मोहित सूरी की म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म सैयारा से रातों-रात स्टार बने अहान पांडे अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर लगातार चर्चाओं में हैं।

अभिनेता ने सबसे पहले अपने सैयारा लुक को पूरी तरह से बदला है। उन्होंने लंबे बालों को कटवाते हुए नए लुक के साथ अपनी ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं।

Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

अहान ने अपने इंस्टाग्राम पर नए लुक के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। लंबे बाल और दाढ़ी को अलविदा करते हुए उन्होंने छोटा, शार्प हेयरकट और ट्रिम की हुई दाढ़ी वाला लुक अपनाया है।

Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

तस्वीरों को साझा करके अभिनेता ने कैप्शन दिया, ‘और ये कट है।’ सैयारा अभिनेता की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले तारीफ करते नहीं थक रहे।

Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

बता दें कि अहान और अनीत अभिनीत सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 337.78 करोड़ और दुनियाभर में 579.23 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया है।

ये भी पढ़े : ‘जंगल में भटकती निगाहें’, सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टोरी ने बढ़ाया फैंस का क्रेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here