जूडो में अहद, भूपेंद्र, हसनैन, आर्यन और रूहुल अमीन रहे अव्वल

0
466

लालगंज रायबरेली। डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के संरक्षक राम स्वरूप सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ऊंची कूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल शुरू कराया।

डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन

दूसरे दिन की ऊंची कूद प्रतियोगिता में सब जूनियर बालको में मोहम्मद जैद प्रथम मोहम्मद वैश द्वितीय अल्कमा तृतीय रहे बालिकाओं में इल्मा प्रथम इकरा द्वितीय महफिशा तृतीय स्थान पर रही वहीं जूनियर ग्रुप ऊंची कूद बालक वर्ग में अमन,शैलेंद्र,मोहम्मद मैफूज प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रहे।

बालिका वर्ग में मारिया प्रथम अरीबा द्वितीय तायबा तृतीय स्थान पर रहीं कैरम प्रतियोगिता में बालिकाओं में टैगोर हाउस की कैफिया प्रथम मैफिजा द्वितीय रही।

जूडो की प्रतियोगिता में बालक वर्ग से 20 किलो के अन्दर अहद प्रथम अयान द्वतीय तलहा तृतीय 23 किलो के अन्दर भूपेंद्र प्रथम अल्तमस द्वितीय शैफ तृतीय 26 किलो के अन्दर हसनैन प्रथम अनिकेत द्वितीय असद तृतीय रहे.

41 किलो के अन्दर आर्यन प्रथम वैश द्वितीय अम्मार तृतीय 44 किलो ग्राम के अन्दर रूहुल अमीन प्रथम जैद द्वितीय फैसल तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायको में डिम्पी तिवारी, आयुष विक्रम, प्रखर, पवन, सोनी बेगम, गुलनाज बानो ने प्रतियोगिताएं संपन्न कराई.

ये भी पढ़े : 100 मी.दौड़ में जूनियर में जैद और सीनियर में मनीष ने मारी बाज़ी

खेल का संचालन गुलफाम,शाहनवाज अहमद ने किया। आए हुए अभिभावकों तथा दर्शकों का प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार ने आभार व्यक्ति किया।इस मौके पर संध्या दीक्षित, इफ्फत, नशरा, साधना, प्रियंका गुप्ता, शहनाज बानो सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here