यशराज फिल्म्स निर्मित ‘सैयारा’ को लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है। इस रॉम कॉम वाली कहानी को देश के युवाओं ने काफी पसंद किया। इसी फिल्म से बॉलीवुड और जनता को दो नए चेहरे मिले एक अहान पांडे, दूसरी अनीता पड्डा। दोनों ने डेब्यू फिल्म में अपनी केमिस्ट्री से ऑनस्क्रीन आग लगा दी।
फिल्म ‘सैयारा’ ने रविवार को 8.25 करोड़ की कमाई कर सबके छक्के छुड़ा दिए हैं। फिल्म की कुल कमाई 305.50 करोड़ हो गई है। आपको जानकार हैरानी होगी कि हाल में ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ भी रिलीज हुई, सैयारा के जादू के आगे दोनों धाराशाई रह गईं। बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों के आगे ‘सैयारा’ ने घुटने नहीं टेके।
फिल्म के गाने हो या रोमांटिक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘सैयारा’ एक ब्रेकअप सॉन्ग बन चुका है जिसे यंगस्टर इन्जॉय कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : फिल्म सैयारा की वर्ल्डवाइड कमाई 400 करोड़ के पार










