अहान शेट्टी ने पूरा किया ‘बॉर्डर 2’ का शूट, वरुण धवन के साथ खास बॉन्ड

0
91
साभार : गूगल

बॉर्डर 2 का शूट तेजी से चल रहा है. फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भारतीय सोज्लर के किरदार में दिखेंगे.

दिलजीत दोसांझ ने कारगिल दिवस पर एक पोस्ट से बताया था कि वह अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर चुके हैं और आज 28 जुलाई को फिल्म के एक और एक्टर अहान शेट्टी ने बताया है कि वह भी फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/reel/DMo_U8bTFiE/

अहान ने भी दिलजीत की तरह सेट से एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह फिल्म की पूरी टीम से मिलते नजर आ रहे हैं. अहान शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है और वीडियो में आप देखेंगे कि अहान अपने को-स्टार वरुण धवन से गले मिलते नजर आ रहे हैं और इसके बाद बारी-बारी से फिल्म की क्रू टीम को बाय कर रहे हैं.

इस पोस्ट के कैप्शन में अहान ने बताया कि सेट पर वरुण धवन उनके साथ कितने अच्छे से पेश आए हैं. एक्टर ने पोस्ट में लिखा है, ‘अमृतसर में मेरा काम खत्म हुआ और वीडी के साथ शूटिंग का मेरा आखिरी दिन,

इस सफर ने मेरे लिए क्या मायने रखे हैं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है, क्योंकि यह सिर्फ काम से कहीं बढ़कर रहा है, यह विकास, सीख, हंसी और ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं जिंदगी भर संजो कर रखूंगा’.

एक्टर ने आगे लिखा है, ‘सेट पर पहले दिन से ही, वीडी ने मुझे घर जैसा महसूस कराया, कोई अहंकार नहीं, कोई दिखावा नहीं, बस शुद्ध गर्मजोशी, उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया, बिना पूछे हालचाल पूछे, और मुझे उस तरह से सहारा दिया जैसे सिर्फ एक बड़ा भाई ही दे सकता है,

ऐसा करने के लिए किसी सच्चे और उदार व्यक्ति की जरूरत होती है और वह वास्तव में ऐसे ही हैं, वह हमारे सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, लेकिन कैमरों, रोशनी और स्टारडम से परे, उनकी दयालुता, विनम्रता और उनका दिल ही उन्हें सबसे अलग बनाता है,

अहान आगे लिखते हैं, उनके आस-पास रहकर ही बहुत कुछ सीखा है, उनका व्यवहार और लोगों के साथ उनका व्यवहार देखकर, यह उन्हें सबसे अलग बनाता है,

इस अनुभव ने मुझे बदल दिया है और इसका एक बड़ा कारण उनकी वजह से है, कृतज्ञता शब्द भी कम पड़ जाएगा, शुक्रिया भाई, यह मेरे साथ हमेशा रहेगा’. बता दें 23 जनवरी 2026 को बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़े : दिलजीत दोसांझ ने किया ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग खत्म होने का ऐलान, देखें वीडियो

ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here