एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन बने मध्य वायु कमान के नए प्रमुख

0
43

एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, वायु सेना मेडल ने मध्य वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का पद ग्रहण किया गया।

एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन ने भारतीय वायु सेना में 07 जून 1986 को कमीशन प्राप्त किया। एयर मार्शल एक हेलीकाप्टर योद्धा प्रभारी एवं एक प्रकार के प्रशिक्षित एवं अनुभवी उड़ान अनुदेशक हैं और 5500 घंटो से अधिक उड़ान का अनुभव प्राप्त है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, रक्षा प्रबंधन कॉलेज एवं राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं।

38 वर्षों से अधिक के अपने सेवा काल के दौरान एयर मार्शल द्वारा कई क्षेत्रों में कार्य एवं पदभार ग्रहण किया गया। पश्चिम वायु कमान में आपने एमआई-17वी हेलीकाप्टर और बमरौली तथा लेह (लद्दाख) में तो एयरबेस को कमान किया।

एयर मार्शल द्वारा वायु भवन और कमान स्तर पर विभिन्न स्तर के पदभार का निर्वहन किया गया। ये पश्चिम वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टॉफ अफसर भी रहे हैं। वर्तमान में मध्य वायु कमान में एओसी-इन-सी का पदभार ग्रहण करने से पूर्व एयर मार्शल द्वारा एओसी-इन-सी दक्षिण वायु कमान के पद का निर्वहन किया गया।

ये भी पढ़ें : एनसीसी डीजी ने किया लखनऊ का दौरा, विस्तार योजनाओं और उपलब्धियों को परखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here