लखनऊ। लखनऊ के अजय यादव और समीक्षा ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 16 अगस्त से होने वाली राष्ट्रीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बना ली। उत्तर प्रदेश टीम के चयन के लिए लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई।
राज्य स्तरीय सीनियर जूडो में मुरादाबाद विजेता, लखनऊ उपविजेता
प्रतियोगिता में मुरादाबाद तीन स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक के साथ विजेता और लखनऊ दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक के साथ उपविजेता बना। एडीजी हाउसिंग यूपी प्रकाश डी और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जूडो टीम की घोषणा की गई।
ये भी पढ़े : लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में होगी राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता
पुरुष टीम
- 60 किग्रा से कम : सोहन सिंह (मथुरा)
- 66 किग्रा से कम : विवेक यादव (वाराणसी)
- 73 किग्रा से कम : अजय यादव (लखनऊ)
- 81 किग्रा से कम : अभिषेक चौधरी (मुरादाबाद)
- 90 किग्रा से कम : तुषार बंसल (गाजियाबाद)
- 100 किग्रा से कम : विधान कुमार (मुरादाबाद)
- 100 किग्रा से अधिक : रोहन विश्नोई (मुरादाबाद)
महिला टीम
- 48 किग्रा से कम : रिया यादव (सहारनपुर)
- 52 किग्रा से कम : पूजा यादव (हापुड़)
- 57 किग्रा से कम : सुमन (गाजियाबाद)
- 63 किग्रा से कम : स्नेहा (गौतमबुद्ध नगर)
- 70 किग्रा से कम : समीक्षा (लखनऊ)
- 78 किग्रा से कम आकांक्षा (हापुड़)