अजय देवगन ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर अपनी राय भी पेश की। उन्होंने दोनों इंडस्ट्री के बीच की तुलना करते हुए अपनी बात सबके सामने रखी।
अजय ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में बॉलीवुड में एकता की कमी पर जोर दिया, जबकि अक्षय ने ये भी खुलासा किया कि अगर कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है या प्रोफिट नहीं कमाती है तो वे फीस नहीं लेते हैं।
दोनों ने कहा कि ज्यादातर एक्टर प्रोजेक्ट्स की कमाई के बेस्ड पर ही फीस चार्ज करते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की लीडरशिप समिट के दौरान अक्षय कुमार और अजय देवगन ने बढ़े हुए फिल्म बजट और एक्टर्स की फीस को लेकर बात की।
अक्षय ने बताया कि कई बार ऐसा भी होता है कि एक्टर्स कोई पैसा नहीं कमा पाते हैं। अजय ने ये साफ कहा कि फीस स्क्रिप्ट, फिल्म या प्रोजेक्ट को देखते हुए तय की जाती है।
अक्षय ने अजय के विचारों को दोहराते हुए बताया कि कई एक्टर्स अब फीस के बदले प्रॉफिट शेयरिंग एग्रीमेंट का ऑप्शन चुनते हैं। इसके चलते अगर फिल्म हिट होती है तो एक्टर्स को मुनाफे में से हिस्सा मिलता है, फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो उन्हें कुछ भी नहीं मिलता। ऐसे में वो मेकर्स के साथ रिस्क शेयर कर लेते हैं।
अक्षय ने उस वक्त पर भी चर्चा की जब कोई प्रॉफिट शेयर नहीं होता था और एक्टर्स को अपनी मेहनत का पैसा पूरी तरह से छोड़ना पड़ता था। उन्हें सिर्फ क्रेडिट दिया जाता था उनके काम और पैशन के लिए।
वहीं साउथ इंडस्ट्री पर बोलते हुए अजय ने कहा कि बॉलीवुड अपने सदस्यों के बीच एकता के लिए संघर्ष करता है। अक्षय भी उनकी बात से सहमत दिखे।
ये भी पढ़े : श्रद्धा की आगामी फिल्म नागिन पर प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने साझा की अपडेट